23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1400 करोड़ के स्मारक घोटाले में 57 को चार्जशीट, नसीमुददीन सिद्दकी, बाबूराम कुशवाहा की बढ़ेगी दिक्कतें

Chargesheet to 57 in 1400 crore memorial scam- बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की सरकार के दौरान लखनऊ और नोएडा में कथित रूप से हुए करोड़ों रुपये के स्मारक घोटाले में 57 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। कुछ अन्य आरोपियों के खिलाफ जांच जारी है।

2 min read
Google source verification
Chargesheet to 57 in 1400 crore memorial scam

Chargesheet to 57 in 1400 crore memorial scam

लखनऊ. Chargesheet to 57 in 1400 crore memorial scam. बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की सरकार के दौरान लखनऊ और नोएडा में कथित रूप से हुए करोड़ों रुपये के स्मारक घोटाले में 57 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। कुछ अन्य आरोपियों के खिलाफ जांच जारी है। स्मारक घोटाले में ये विजिलेंस की 5वीं चार्जशीट है। हालांकि, चार्जशीट में इस बार भी पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा और पूर्व लोक निर्माण विभाग मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी का नाम शामिल नहीं है। विशेष न्यायाधीश सांसद/विधायक अदालत (एमपी-एमएलए कोर्ट) पवन कुमार राय ने आरोपियों के खिलाफ अपराधों का संज्ञान लेने के मुद्दे पर सुनवाई के लिए 15 सितंबर की तारीख तय की है।

72 आरोपियों के नाम आ चुके हैं सामने

विजिलेंस अपनी चार्जशीट में अब तक 72 आरोपियों के नाम सामने ला चुका है। खनन निदेशालय के संयुक्त निदेशक व सलाहकार रहे डॉक्टर सोहेल अहमद फारुकी, तत्कालीन खनन निदेशक रामबोध मौर्या समेत कई आईएएस अफसर, राजकीय निर्माण निगम के तमाम अधिकारी और इंजीनियर के साथ ठेकेदार और पत्थर सप्लाई करने वाली फर्मों के संचालक शामिल सामने आ चुके हैं।

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई राशि

वर्ष 2007-2011 के दौरान लखनऊ और नोएडा में स्मारकों एवं उद्यानों के निर्माण व इससे जुड़े अन्य कार्यों में प्रयोग किए जाने वाले सैंडस्टोन की खरीद में अरबों रुपये का घोटाला हुआ था। इन स्मारकों में आम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल और मान्यवर कांशीराम स्मारक स्थल के साथ ही गौतमबु़द्ध उपवन, ईको पार्क और नोएडा का आम्बेडकर पार्क शामिल है। इन स्मारकों के लिए 42 अरब 76 करोड़ 83 लाख 43 हजार रुपये का बजट आवंटित किया गया था। इसमें से 41 अरब 48 करोड़ 54 लाख 80 हजार रुपये की धनराशि खर्च की गई थी। जब जांच की गई तो पता लगा कि खर्च की गई धनराशि से 14 अरब 10 करोड़ 50 लाख 63 हजार 200 रुपये विभागीय मंत्रियों व अधिकारियों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए। लोकायुक्त की रिपोर्ट में इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना की संस्तुति की गई थी। इस बीच, उच्च न्यायालय ने 27 अगस्त, 2021 को प्राथमिकी रद्द करने की बसपा के पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा की याचिका खारिज कर दी।

ये भी पढ़ें: माफिया मुख्तार अंसारी के आलीशान बंगले को कुर्क करेगी पुलिस, करोड़ों की भूमि को औने पौने दाम में बेचने का आरोप

ये भी पढ़ें: अधिकारियों संग बैठक कर स्मृति ने लिया तीसरी लहर की तैयारियों का जायजा