14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

550 करोड़ की लागत से अमेठी में होगा रेलवे का काम, आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा स्टेशन

- अमेठी में 550 करोड़ की लागत से होगा रेलवे का काम - तीन फेस में होंगे काम - वाई फाई सुविधा से लैस होगा अमेठी

less than 1 minute read
Google source verification
550 करोड़ की लागत से अमेठी में होगा रेलवे का काम, आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा स्टेशन

550 करोड़ की लागत से अमेठी में होगा रेलवे का काम, आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा स्टेशन

लखनऊ. केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) शनिवार को राजधानी लखनऊ पहुंची। उन्होंने रेलवे मंडल के डीआरएम संजय त्रिपाठी से मुलाकात कर अमेठी में चल रहे रेलवे कार्यों का जायजा लिया। डीआरएम ने उन्हें बताया कि अमेठी में 550 करोड़ के प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। 2016 में अमेठी में होने वाले कार्यों का टेंडर पूरा हो चुका है। फेस-1 का काम पूरा होने के बाद फेस-2 और फेस-3 का भी कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

अमेठी को वाई फाई सुविधा

डीआरएम संजय त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर रेलवे लखनऊ 550 करोड़ से तीन फेस में डबलिंग और विद्युतीकरण का काम कराएगा इसमें अमेठी सहित गौरीगंज, जायस व रायबरेली स्टेशन मौजूद हैं। इन स्टेशनों की दूसरे स्टेशनों से कनेक्टिविटी बढ़ेगी और साथ ही भविष्य में इलेक्ट्रिक ट्रेनों को भी शुरू किया जाएगा। इसके अलावा अमेठी को वाई फाई से भी कनेक्ट किया जाएगा। इसके अलावा 5 किलोवॉट सोलर प्लांट, जीपीएस क्लॉक, प्लेटफॉर्म पर 28 वाटर टैप, 1120 स्क्वायर मीटर शेल्टर, 320 स्क्वायर मीटर, 100 यात्रियों की बैठने की उचित व्यवस्था, शौचालय की उचित व्यवस्था, एफओबी और रैम्प मार्च 2020 तक प्रस्तावित। वहीं पचास लाख रुपये से कोटा का काम किया जाएगा।

कहां हुआ कितना काम

रायबरेली-अमेठी के बीच 60.1 किमी की डबलिंग किए जाने की योजना है। फेस-1 का काम अमेठी से गौरीगंज (13.37 किमी.) तक दिसंबर 2019 तक पूरा किए जाने की योजना है। फेस-2 में गौरीगंज से जायस (17.94 किमी.) तक मार्च 2020 और फेस-3 का कार्य जायस से रायबरेली (28.74 किमी.) तक सितंबर तक पूरा किए जाने की योजना है।

ये भी पढ़ें:इस नेता को मिलेगी यूपी प्रदेश कांग्रेस की कमान, जल्द होगा ऐलान