
केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और राहुल गांधी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेस की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने ओबीसी समाज का अपमान किया है। यह पहली बार नहीं है जब गांधी परिवार ने दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों का अपमान करने की कोशिश की है।
स्मृति ईरानी ने कहा कि जब एक आदिवासी समुदाय से आने वाली महिला राष्ट्रपति बनीं थी, तो कांग्रेस के सदस्यों ने गांधी परिवार के निर्देश पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का भी अपमान किया था।
अदालत ने राहुल को माना है दोषी
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी संसद में लगातार पीएम मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते आए हैं। पीएम मोदी पर आरोप भी लगाते हैं लेकिन वह अपने ही बयानों की सत्यता को साबित नहीं कर पाते। अदालत ने राहुल गांधी को किसी एक व्यक्ति का अपमान करने के मामले में नहीं बल्कि पूरे समुदाय का अपमान करने के लिए दोषी माना है।
"राहुल ने कहा था कि पीएम मोदी की छवि पर बोलूंगा"
स्मृति ने कहा कि 'राहुल गांधी ने साल 2019 में एक मैगजीन इंटरव्यू में था कहा कि 'पीएम मोदी की ताकत उनकी इमेज है। इसलिए मैं उनकी छवि पर हमला बोलूंगा और तब तक बोलता रहूंगा जब तक कि उनकी छवि नष्ट ना कर दें। वो सत्ता में रहते हुए लगातार उन पर हमला करते रहें लेकिन ना तो वो जनता प्रेम कम कर पाए और ना ही छवि धूमिल कर पाए।'
राहुल गांधी पर तगड़ा हमला बोलते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी का मानसिक दिवालियापन खुलकर सामने आ गया है। वह लंदन में, भारत में, संसद में और संसद के बाहर लगातार झूठ बोल रहे हैं। राहुल गांधी के निशाने पर प्रधानमंत्री मोदी हैं और प्रधानमंत्री मोदी का फोकस देश के विकास पर है।
'शब्द राहुल गांधी के हैं लेकिन संस्कार सोनिया गांधी हैं'
यूथ कांग्रेस ने पीएम मोदी और स्मृति ईरानी पर अभद्र टिप्पणी की है। इस पर जवाब देते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि 'उनके शब्द राहुल गांधी के हैं लेकिन संस्कार सोनिया गांधी हैं। बस जुबान युवा कांग्रेस की है। जब तक पार्टी में राहुल और सोनिया गांधी हैं तब तक पार्टी का हर वो नेता जो प्रमोशन चाहता है इस तरह से अभद्र टिप्पणी करता रहेगा। ये सब गांधी परिवार को खुश करने के लिए किया जा रहा है।”
ये सरकार गूंगी-बहरी है: श्रीनिवास बीवी
आपको बता दें कि यूथ युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर निशाना साधते हुए कहा था कि “जिस मंहगाई को स्मृति ईरानी डायन कहती थीं उसे वो आज डार्लिंग बनाकर बेडरूम में बैठा ली हैं,ये सरकार गूंगी-बहरी है।”
बता दें कि संसद सदस्यता जाने के बाद राहुल गांधी को सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस दिया गया है। इस पर स्मृति ईरानी ने कहा कि वह आवास राहुल गांधी का नहीं है, वह आम जनता का है।
Updated on:
28 Mar 2023 01:16 pm
Published on:
28 Mar 2023 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
