20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंडलायुक्त नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर पहुंची स्मृति उपवन पार्क अफसरों को दिए जरूरी निर्देश

Lucknow News: कमिश्नर डॉ रोशन जैकब ने कहा कि मतदान कर्मिको का विशेष ध्यान रखा जाए।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Virat Sharma

May 02, 2023

मंडलायुक्त नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर पहुंची स्मृति उपवन पार्क अफसरों को दिए जरूरी निर्देश

कमिश्नर डॉ रोशन जैकब

मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने मंगलवार को नगर निकाय निर्वाचन-2023 के मद्देनजर स्मृति उपवन पार्क में पोलिंग पार्टियों के रवाना होने की तैयारियों का जायजा लिया। जिसके बाद उन्होंने वहां मौजूद संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

मतदान कर्मिको का विशेष ध्यान रखा जाए

कमिश्नर डॉ रोशन जैकब ने कहा कि मतदान कर्मिको का विशेष ध्यान रखा जाए। मतदान कार्मिको को आने जाने के लिए गाड़ियों की व्यवस्था, दवा उपलब्धता पेयजल मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता पर रखते हुए मुहैया कराया जाए।


मंडलायुक्त ने अधिकारियों को दिए निर्देश

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने संबंधित अधिकारी से जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि फायर सिस्टम, मेडिकल हेल्थ पंडाल, पेयजल, फूड कोर्ट और शौचालय की व्यवस्था अच्छे से करा ली गई है। इसके अलावा सभी 750 गाड़ियां पोलिंग पार्टियों के रवाना होने के लिए लगाई गई है। जिसके बाद उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कहा कि स्मृति उपवन पार्क में फागिंग,स्प्रे करा लिया जाए।