
कमिश्नर डॉ रोशन जैकब
मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने मंगलवार को नगर निकाय निर्वाचन-2023 के मद्देनजर स्मृति उपवन पार्क में पोलिंग पार्टियों के रवाना होने की तैयारियों का जायजा लिया। जिसके बाद उन्होंने वहां मौजूद संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
मतदान कर्मिको का विशेष ध्यान रखा जाए
कमिश्नर डॉ रोशन जैकब ने कहा कि मतदान कर्मिको का विशेष ध्यान रखा जाए। मतदान कार्मिको को आने जाने के लिए गाड़ियों की व्यवस्था, दवा उपलब्धता पेयजल मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता पर रखते हुए मुहैया कराया जाए।
मंडलायुक्त ने अधिकारियों को दिए निर्देश
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने संबंधित अधिकारी से जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि फायर सिस्टम, मेडिकल हेल्थ पंडाल, पेयजल, फूड कोर्ट और शौचालय की व्यवस्था अच्छे से करा ली गई है। इसके अलावा सभी 750 गाड़ियां पोलिंग पार्टियों के रवाना होने के लिए लगाई गई है। जिसके बाद उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कहा कि स्मृति उपवन पार्क में फागिंग,स्प्रे करा लिया जाए।
Published on:
02 May 2023 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
