
बदरीनाथ धाम और औली में ताजा बर्फबारी
राज्य में सोमवार शाम मौसम ने करवट बदली। मेघ गर्जना के साथ रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। गंगोत्री और बदरीनाथ धाम सहित ऊंची चोटियां बर्फ की सफेद चादर ओढ़ चुकी हैं। इसके अलावा हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, लाल माटी, गोरसों बुग्याल के साथ ही नीती और माणा में भी बर्फबारी हो रही है। इधर, कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा, बागेश्वर,पिथौरागढ़ सहित अन्य जिलों में दिन में तीन बजे के बाद से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बारिश के कारण पूरे राज्य में ठिठुरन बढ़ गई है।
धारचूला-मुनस्यारी में भी हिमपात
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भी इस वक्त खूब बारिश हो रही है। पिथौरागढ़ जिले के धारचूला और मुनस्यारी आदि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है। सफेद बर्फ ओढ़े चोटियों की सुंदरता देखने को बन रही है। इसके अलावा उत्तरकाशी के हर्षिल घाटी में भी बर्फबारी के आसार नजर आ रहे हैं।
आज इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट
आईएमडी ने सोमवार को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में 35 सौ मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी से भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य में कहीं-कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने और ओलावृष्टि का भी ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
आईएमडी ने आज से अगले कुछ दिन तक राज्य के कई स्थानों पर भारी से भारी बारिश का भी अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक आज राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। साथ ही अन्य जिलों में भी बारिश की संभावना है।
Published on:
19 Feb 2024 06:38 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
