26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बदरीनाथ धाम से मुनस्यारी तक पहाड़ों ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर:कई जिलों में बारिश

उत्तराखंड में बद्रीनाथ धाम,औली, मुनस्यारी समेत तमाम इलाकों में आज खूब बर्फबारी हो रही है। कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जिलों में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी है। आईएमडी ने आज से बारिश और बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आगे देखें आज उत्तराखंड में हुई बर्फबारी की मनमोहक तस्वीरें...

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Feb 19, 2024

 Fresh snowfall in Badrinath Dham

बदरीनाथ धाम और औली में ताजा बर्फबारी

राज्य में सोमवार शाम मौसम ने करवट बदली। मेघ गर्जना के साथ रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। गंगोत्री और बदरीनाथ धाम सहित ऊंची चोटियां बर्फ की सफेद चादर ओढ़ चुकी हैं। इसके अलावा हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, लाल माटी, गोरसों बुग्याल के साथ ही नीती और माणा में भी बर्फबारी हो रही है। इधर, कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा, बागेश्वर,पिथौरागढ़ सहित अन्य जिलों में दिन में तीन बजे के बाद से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बारिश के कारण पूरे राज्य में ठिठुरन बढ़ गई है।

पिथौरागढ़ के धारचूला स्थित गुंजी में आज बर्फबारी हुई IMAGE CREDIT:

धारचूला-मुनस्यारी में भी हिमपात
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भी इस वक्त खूब बारिश हो रही है। पिथौरागढ़ जिले के धारचूला और मुनस्यारी आदि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है। सफेद बर्फ ओढ़े चोटियों की सुंदरता देखने को बन रही है। इसके अलावा उत्तरकाशी के हर्षिल घाटी में भी बर्फबारी के आसार नजर आ रहे हैं।


आज इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट
आईएमडी ने सोमवार को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में 35 सौ मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी से भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य में कहीं-कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने और ओलावृष्टि का भी ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

आईएमडी ने आज से अगले कुछ दिन तक राज्य के कई स्थानों पर भारी से भारी बारिश का भी अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक आज राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। साथ ही अन्य जिलों में भी बारिश की संभावना है।

उत्तराखंड के औली में भी आज खूब बर्फबारी हुई IMAGE CREDIT: