27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोशल मीडिया में रील बनाई तो नप जाएंगे पुलिस क​र्मी: सख्त पॉलिसी लागू

उत्तराखंड में सोशल मीडिया में रील बनाने या पोस्ट करने के शौकीन पुलिस कर्मियों को झटका लगा है। महकमे ने सोशल मीडिया को लेकर पुलिस कर्मियों के लिए राज्य में पहली बार पॉलिसी लागू कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Jan 12, 2024

ig_nilesh_anand_bharne.jpg

नीलेश आनंद भरणे, आईजी उत्तराखंड पुलिस

नई पॉलिसी के तहत अब पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान सोशल मीडिया का व्यक्तिगत प्रयोग नहीं कर सकेंगे। पुलिस मुख्यालय ने पहली बार सोशल मीडिया पॉलिसी लागू की है। इसके तहत पुलिस कर्मियों पर सोशल मीडिया को लेकर कई प्रतिबंध लगा दिए गए हैं। सोशल मीडिया पॉलिसी के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई का प्रावधान तय कर दिया गया है।

वीडियो और रील से छवि हो रही धूमिल

पुलिस आधुनिकीकरण के आईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि पुलिस अनुशासित फोर्स है। पुलिस के लिए तमाम तरह की कर्मचारी आचरण नियमावलियां हैं। बावजूद इसके यह देखने में आ रहा है कि सोशल मीडिया पर पुलिस कर्मी वर्दी में वीडियो या रील्स डाल रहे हैं। इससे पुलिस की छवि धूमिल हो रही है।

कार्यस्थल पर नहीं चला सकेंगे सोशल मीडिया
आईजी ने कहा कि नई पॉलिसी के तहत अब पुलिसकर्मी अपने दफ्तर या कार्यस्थल पर भी कोई रील अथवा वीडियो बनाकर व्यक्तिगत सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नहीं चला सकेंगे। इसके लिए निगरानी तंत्र भी मजबूत किया जा रहा है।

सोशल मीडिया से नहीं कर सकेंगे कमाई
अक्सर देखने को मिल रहा है कि इस वक्त कई पुलिस कर्मी सोशल मीडिया को आय का स्रोत बना रहे हैं। इसके लिए एक से बढ़कर एक रील या वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट कर रहे हैं। इससे उनकी फैंस फॉलोइंग भी बढ़ रही है। नई पॉलिसी के तहत अब पुलिस कर्मी कमाई के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।