20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोशल मीडिया की जंग हुई तेज, बीजेपी दो लाख तो कांग्रेस जोड़ेगी 50 हजार वॉलेंटियर्स

सोशल मीडिया की जंग में बीजेपी से अभी पीछे कांग्रेस,राहुल गांधी चाहते हैं सोशल मीडिया में पार्टी दे कड़ी टक्कर

2 min read
Google source verification
gg

सोशल मीडिया की जंग हुई तेज, बीजेपी दो लाख तो कांग्रेस जोड़ेगी 50 हजार वॉलेंटियर्स

लखनऊ. बीते दिनों अमेठी दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने की सलाह दी थी। उन्होंने अमेठी में लगभग 150 कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की थी। राहुल का मानना है कि बीजेपी का मुकाबला करने के लिए सोशल मीडिया पर बदलता माहौल अहम भूमिका निभा सकता है। बीजेपी दो लाख नए वॉलंटियर्स को जोड़ने में जुट गई तो वहीं प्रदेश कांग्रेस ने सिर्फ 50 हजार नए वॉलंटियर्स को जोड़ने का लक्ष्य रखा है।

बीजेपी जोड़ेगी दो 'लाख साइबर योद्धा'

आने वाले आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए बीजेपी लगभग दो लाख लोगों को अपनी आईटी सेल से जोड़ेगी। बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी के मुताबिक यूपी में लगभग 1 लाख 47 हजार बूथ हैं और 'एक बूथ दस यूथ' की स्ट्रैटेजी को लेकर हम चल रहे हैं। इस स्ट्रैटेजी के तहत उन दस में से कम से एक यूथ की आईटी स्किल्स को ध्यान में रखते हुए उसे जोड़ा जाएगा। इस रणनीति के तहत हम दो लाख लोगों को जोड़ेंगे। बीजेपी की आईटी सेल से जुड़ने के लिए ये ध्यान रखना होगा कि वे पार्टी का विस्तार करें, केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाएं।


कांग्रेस ने बनाया 50 हजार वॉलेंटियर्स जोड़ने का लक्ष्य

यूपी कांग्रेस के सोशल मीडिया इंचार्ज श्रोत गुप्ता के मुताबिक, कांग्रेस बीजेपी की तरह कॉन्ट्रैक्ट पर नहीं रखती है। हमारे यहां सभी अपनी इच्छा से वॉलंटियर्स जुड़े है। अभी पूरे यूपी में लगभग सात-आठ हजार हैं। आने वाले दिनों में इसे 50 हजार तक पहुंचाना है। वहीं यूपी कांग्रेस के सोशल मीडिया को-ऑर्डिनेटर प्रशांत प्रताप सिंह ने बताया की आईटी सेल के वॉलंटियर्स की टीम को तीन जोन में बांट दिया गया है। सभी जोन के हेड भी बना दिए गए हैं।

कांग्रेस के नए प्रवक्ताओं को होना पड़ेगा एक्टिव

जब पत्रिका ने कांग्रेस के नए प्रवक्ताओं की लिस्ट में शामिल नामों के फेसबुक व ट्वीटर प्रोफाइल देंखीं तो सामने आया कि कई प्रवक्ता तो एक्टिव ही नहीं। यहां तक कि मीडिया कोर्डिनेटर राजीव बख्शी का एक ट्वीटर अकाउंट मिला जिस पर 3 सितंबर 2013 को आखिरी ट्वीट था। दूसरे में प्राइवेसी सेटिंग थी। वहीं पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया का भी ट्वीटर पर एक्टिव नजर नहीं आए। इसके अलावा स्पेशल इनवाइटी के तौर पर चुने गए सदस्यों में वीरेंद्र मदान के अकाउंट से भी आखिरी ट्वीट 24 अगस्त 2017 को री-ट्वीट किया गया। इनके अलावा भी कुछ को छोड़कर कई प्रवक्ता एक्टिव नहीं दिखे। हालांकि प्रवक्ताओं ही टीम के एक सदस्य का कहना है कि नई टीम को अभी थोड़ा टाइम देना चाहिए, उसके बाद ही उनका आंकलन ठीक रहेगा। वहीं बीजेपी की टीम पुरानी है इसलिए वे काफी एक्टिव हैं।

अमेठी-रायबरेली पर विशेष फोकस

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस अब अमेठी में सोशल मीडिया के टीम से जुड़ने वालों सदस्यों को जवाहरलाल नेहरु लीडरशिप इंस्टीस्ट्यूट के जरिए एक विशेष प्रशिक्षण दिलवाएगी, ताकि उन्हें पूरी तरह से प्रोफेशनल बनाया जा सकेगा। अमेठी-रायबरेली के 200 सक्रिय सदस्यों को पहले ट्रेनिंग दी जा चुकी है। अमेठी-रायबरेली में ऐसा डाटा तैयार किया जा रहा है जिसमें उन युवाओं का नाम है जो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। अमेठी संसदीय के हर बूथ का एक अपना वाट्सऐप ग्रुप बनाने की भी प्लानिंग है। इसके अलावा एक संसदीय क्षेत्र का वॉट्सऐप ग्रुप बनाया गया है। । इसी तरह से फेसबुक और ट्वीटर पर भी लोग जुड़ रहे हैं।