
रात के समय चारों तरफ झिलमिल सितारों जैसी रोशनी खूबसरती को बढ़ा देती है।

राम मंदिर की सुंदरता और कारीगरों की तारीफ करते नहीं थकते लोग।

रामलला के रोज बदले जाते है कपड़े।

अयोध्या मंदिर के अंदर बैठक कर के साथ चल रही पूजा।

राम मंदिर अंदर से जितना सुन्दर है , उठना बाहर से भी सुंदरता झलकती है।

श्रीराम के काले पत्थर से बानी मूर्ति को सजाया गया , जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है।

मंदिर की खूबसूरती को हर कोई कैमरे में कर रहा कैद।

साधु -संत सब पहुंचे रहे अयोध्या।

राम मंदिर के कुछ हिस्से का निर्माण अभी भी है अधूरा।

राम मंदिर बिजली की रोशनी से नहाया हुआ।

मंदिर के अंदर के हिस्सों को फूलो से सजाया जा रहा।