30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोना हुआ सस्ता, इतने हजार गिरे रेट, जानें UP में आज क्या है 22 कैरेट गोल्ड का रेट

Gold Rate: यूपी में सोना-चांदी के नए रेट जारी हो गए हैं। बुधवार को सोने और चांदी के के रेट में कमी आई है। आए जानतें हैं ये यूपी में कितना है प्रति 10 ग्राम सोने का रेट।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Aman Pandey

Oct 04, 2023

today gold price

सस्ती हुई चांदी सोने के दाम भी गिरे, जानिए आज सराफा भाव

Gold Price: उत्तर प्रदेश में सोने-चांदी के दाम में गिरवाट देखने को मिली है। पितृपक्ष का असर सोने-चांदी की कीमतों पर भी देखने को मिल रहा है। 29 सितंबर के बाद से हर कारोबारी दिन सोने की कीमत में कमी देखने को मिल रही है। ताजा कीमतों की बात करें तो आज यानी 4 अक्टूबर को भी सोना सस्ता हुआ है।

भारतीय सर्राफा बाजार में आज सुबह सोने की कीमत 57 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के कम है। वहीं, चांदी का भाव 67 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 56527 रुपये है, जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 67091 रुपये है।

इतने रुपये टूटा सोना
यूपी की राजधानी लखनऊ में आज 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 53,350 रुपये है। राजधानी में 24 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 58,190 है। चांदी के रेट की तो सिल्वर की दरों में लखनऊ में आज बदलाव हुआ है। आज एक किलो चांदी का रेट 73,000. वहीं, ये दाम कल 73,500 रुपये प्रति किलो था।

मिस्ड कॉल से जानें भाव
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है। ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं। IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं, लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है।

Story Loader