
File Photo
Umesh Pal Murder Case: माफिया अतीक अहमद के चारों बेटों पर अब यूपी पुलिस शिकंजा कसने वाली है। यूपी पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद के एक बेटे असद को एसटीएफ एनकाउंटर में पहले ढ़ेर कर चुकी है। तो वहीं अब चारों बेटों का नाम केस डायरी में दर्ज किया है।
वहीं उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अतीक के बेटे मोहम्मद उमर और अली पर बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम अपहरण कांड में भी शिकंजा कसने की तैयारी हो रही है। 22 जून गुरुवार को बिल्डर का अपहरण कर रंगदारी वसूलने के केस में ट्रायल कोर्ट में ऑनलाइन सुनवाई होगी।
रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है यूपी पुलिस
जानकारी के मुताबिक यूपी पुलिस माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटों को इस केस में रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम ने अतीक के बेटे अली, उमर और शूटर असाद कालिया समेत अन्य के खिलाफ खुल्दाबाद थाने में अपहरण, रंगदारी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
क्या है आरोप
इस मामले में आरोप लगाया था कि उसे अगवा करके चकिया स्थित अतीक के कार्यालय ले जाया गया था। वहीं पर उसे उल्टा टांग कर मारा पीटा गया और 5 करोड़ की रंगदारी मांगी गई। उसने अपनी जान बचाने के लिए एक करोड़ 20 लाख रुपए पहुंचाए। इस केस में तीन आरोपी अली, उमर और असाद कालिया फिलहाल अभी जेल में बंद हैं।
यूपी पुलिस को मिले हैं पुख्ता प्रमाण
माफिया अतीक अहमद के बेटे नैनी जेल में बंद अली अहमद और लखनऊ जेल में बंद मोहम्मद उमर और दोनों नाबालिग बेटों के खिलाफ उमेश पाल की हत्या की साजिश में पुलिस को पुख्ता प्रमाण मिले हैं।
Published on:
22 Jun 2023 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
