विशेषज्ञों के अनुसार चंदन की पौधों की शृंखला को गुलाब के पौधों के साथ उगाने का प्रयोग सफल रहा। इससे पहले प्लास्टिक बैग में चंदन को अकेले को बोया गया था, जिससे वह कुछ दिन बाद ही नष्ट हो गया, लेकिन वैज्ञानिको के तर्क के बाद चंदन को गुलाब के पौधों के साथ लगाया गया, जो सफल रहा। अब गुलाब की संगत में चंदन को नवजीवन मिल गया है और उम्मीद है कि चंदन के पौधों की महक मरुधरा को गुलजार करेगी।