25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपा नेता ने जाकिर नाइक के बचाव में दिया कुछ एेसा बयान

इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक अपने 'उपदेशों' को लेकर विवाद में घिरे हुए हैं। बताया जा रहा है कि ढाका हमले में शामिल रहे आतंकी जाकिर से प्रभावित थे।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ruchi Sharma

Jul 14, 2016

 Zakir Naik

Zakir Naik

लखनऊ. इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक अपने 'उपदेशों' को लेकर विवाद में घिरे हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक ढाका हमले में शामिल रहे आतंकी जाकिर से प्रभावित थे। एक तरफ जहां सरकार जाकिर नाईक के खिलाफ शिकंजा कस रही है तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के नेता अबु आजमी उनके बचाव में उतर आये हैं।

अबू आजमी ने जाकिर नाई का बचाव करते हुए कहा कि अगर उनके भाषण आतंकियों को प्रेरित कर रहे थे तो पिछले 25 सालों से उनके खिलाफ कोई कार्यवाही क्यों नहीं की गयी।

उन्होंने जाकिर नाईक पर लगाये आरोपो को सिरे से खारिज कर दिया। अबू आजमी ने भारत की खुफिया एजेंसी पर भी सवाल खड़ा किया और पूछा कि जब जाकिर नाईक दुनियाभर में अपने भाषण दे रहे थे तो क्या देश की खुफिया एजेंसी सो रही थी। क्यों उनके खिलाफ पिछले 25 सालों से कोई कार्यवाही नहीं की गयी।

जाकिर नाईक पर भाजपा सांसद सत्यपाल की रिपोर्ट का हवाला देते हुए अबू आजमी ने कहा कि अगर बतौर मुंबई के पुलिस कमिश्नर उन्होंने रिपोर्ट दी थी तो कोई कार्यवाही क्यों नहीं की गयी। उस वक्त उन्होंने कोई भी खऱोजबीन नहीं की ऐसे में हम जबरदस्ती इस तरह की बातों को कहने वालों को बर्दाश्त नहीं करेंगे।