
सपा नेता पंखुड़ी ने CM योगी पर बोला हमला, ट्वीट करके खोल दिया बड़ा राज
लखनऊ. प्रदेश में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध को लेकर समाजवादी पार्टी ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। सपा प्रवक्ता व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश की 'फायर ब्रांड नेता पंखुड़ी पाठक ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर फेल करार दिया है। पंखुड़ी पाठक ने ट्वीट करते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश में कोई महिला सुरक्षित नहीं है, चाहे वो किसी भी धर्म जाति उम्र की हो। स्कूल से ले कर घर और बालगृह में घुस कर बलात्कार किए जा रहे हैं । लेकिन हां अगर भाजपा को वोट करके कोई भी यह सोच रहा था कि वह इनकी बलात्कारी मानसिकता से बच जाएंगे तो अपनी बेटियों का हाल ख़ुद देख लें ।
बता दें इससे पहले भी पंखुड़ी पाठक ने सरकार को घेरते हुए राज्य सरकार को बेटियों की सुरक्षा मामले में फेल बताया है। योगी सरकार पर बयान देते हुए कहा कि यूपी में शैतान का राज बताया है ।
जानिए कौन हैं पंखुड़ी पाठक
नई दिल्ली की ये लड़की अखिलेश यादव की फायर ब्रांड नेता बन चुकी है। पंखुड़ी नॉन पॉलिटिकल बैकग्राउंड से हैंं और समाजवादी पार्टी की यूथ कोर कमेटी का बड़ा चेहरा रह चुकी हैं। पंखुड़ी पाठक को समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया गया है | दिल्ली में रहने वाली 26 साल की पंखुड़ी पाठक का कोई पॉलिटिकल बैकग्राउंड नहीं है। पंखुड़ी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। फेसबुक पर भी उनके हजारों फॉलोवर हैं। दरअसल सपा का सोशल मीडिया कैंपेन और समाजवादी डिजिटल फोर्स को संभालने के लिए अब ऐसे प्रोफेशनल्स की टीम का गठन किया गया है, जिनमें बीबीसी जैसे संस्थानों में काम किए लोग भी शामिल हैं। सोशल मीडिया पूरी तरह से डिंपल ही संभाल रही हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा पंखुड़ी को प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया गया।
Published on:
25 Aug 2018 09:11 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
