17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजेपी और बीएसपी के वोट बैंक पर अखिलेश की नजर, नई टीम में साधा जातीय समीकरण

लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने बनाया पिछड़ों, मुस्लिमों व दलितों का कॉम्बिनेशन। समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव में दिखाएगी अपनी ताकत ।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jan 30, 2023

  भाजपा के लिए खड़ी हो सकती है मुसीबत

भाजपा के लिए खड़ी हो सकती है मुसीबत

समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबले के लिए पिछड़ों, मुस्लिमों और दलितों का कॉम्बिनेशन बनाने में जुटी है। जिसकी झलक उनकी घोषित हुई, राष्ट्रीय कार्यकारिणी में देखने को मिली है। राजनीतिक जानकारों की मानें तो अखिलेश ओबीसी वोटों में खासकर नॉन यादव को गोलबंदी में लगे हैं। इसी कारण वो जातीय समीकरण की बिसात को ढंग से बिछाने में लगे हैं।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव बोले-भाजपा पिछड़ों और दलितों को शूद्र मानती है

वह चाहते हैं कि ओबीसी को लामबंद करने के लिए एक बाद एक मुद्दे देते रहें। इसी कारण स्वामी प्रसाद लगातार श्रीरामचरितमानस को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

भाजपा के लिए खड़ी हो सकती है मुसीबत

राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मौर्य ही नहीं बसपा और कांग्रेस से आए कई नेताओं को खासी अहमियत मिली है। बताया जा रहा है कि ठीक ऐसा ही कोई कॉम्बिनेशन की झांकी प्रदेश की टीम में दिखेगा। सपा के एक नेता ने बताया कि अभी ओबीसी आरक्षण, जातीय जनगणना जैसे मुद्दों पर सत्तारूढ़ दल को घेरने के तैयारी है। अखिलेश यादव को पता है इन सबकी की काट ढूंढ़ने में भाजपा को थोड़ी मुश्किल होगी। इसी कारण इन मुद्दों पर जिलों में भी रणनीति बन रही है।

यादव और मुस्लिम सपा के पक्ष में

जाति के हिसाब से पार्टी में समायोजन की तैयारी है। विधानसभा चुनाव में मुद्दे दूसरे थे, अब इन मामलों को उठाकर राष्ट्रीय स्तर तक ले जाया जा सकता है। पिछड़ी जातियों को भाजपा ने लोकसभा चुनाव से अपने पाले में कर रखा है। थोड़ा इस चुनाव में यादव और मुस्लिम और गैर यादव बिरादरी का कुछ हिस्सा सपा को मिला था, बांकी पर भाजपा ने बाजी मार ली।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव बोले-गोमती रिवर फ्रंट को भाजपा ने चिढ़कर किया बर्बाद

14 राष्ट्रीय महासचिवों में एक भी ब्राह्मण व क्षत्रिय नहीं

उसी का नतीजा रहा कि उनकी सरकार बन गई। मैनपुरी के उपचुनाव में जिस प्रकार यादव के अलावा दलित का वोट हमें मिला है, उससे पार्टी ने एक बार फिर दलितों को महत्व देना शुरू किया है। राजनीतिक विश्लेषक प्रसून पाण्डेय कहते हैं कि कल घोषित हुई सपा की राष्ट्रीय टीम को देखें तो 11 यादव व 9 मुस्लिमों को पद देकर सामाजिक संतुलन साधने का प्रयास किया गया है। 14 राष्ट्रीय महासचिवों में एक भी ब्राह्मण व क्षत्रिय नहीं है।


सपा एक बार फिर सीटें झटकने के प्रयास में

साथ ही गैर यादव ओबीसी जातियों के नेताओं को भी खास तवज्जो दी है। इस बार कार्यकारिणी में 10 मुस्लिम, 11 यादव, 25 गैर यादव ओबीसी, 10 सवर्ण, 6 दलित, एक अनुसूचित जनजाति व एक ईसाई हैं। ब्राह्मण नेताओं में अभिषेक मिश्र, तारकेश्वर मिश्र, राज कुमार मिश्र, पवन पांडेय भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल किए गए हैं। दो ठाकुर हैं। गैर यादव में तीन कुर्मी व पांच जाट हैं। दूसरे दलों से आए नेताओं को तवज्जो देकर एक बार फिर संदेश देने की कोशिश की गई है। सपा एक बार फिर पिछड़ों, दलितों और मुस्लिम को एकजुट कर लोकसभा चुनाव में भाजपा से सीटें झटकने के प्रयास में लगेगी।

यह भी पढ़ें: भाजपा के इंवेस्टर समिट पर अखिलेश का तंज, इंवेस्टर नहीं मिल रहे तो जिलों में हो रहा ड्रामा