
जीत के लिए बनी नीति
नामांकन के बाद समाजवादी पार्टी ने लखनऊ में महापौर पद की उम्मीदवार वंदना मिश्रा को चुनाव जिताने के लिए रणनीति बनाई है। नगर स्थित कार्यालय में सपा राष्ट्रीय सचिव अरविंद कुमार सिंह गोप की अध्यक्षता में बैठक हुई।
जीत के लिए बनी नीति
चुनाव संचालन को लेकर सभी पदाधिकारियों ने चुनाव कैसे व्यवस्थित तरीके से संचालित करना है इस पर रणनीति बनाई। सभी सदस्यों ने पार्टी के माध्यम से घोषित महापौर और पार्षदों को भारी मतों से चुनाव में जीत कैसे मिले इस पर अपने विचार साझा किए। साथ ही लखनऊ नगर निगम पर पार्टी की जीत के लिए विस्तृत चर्चा भी की।
बैठक में सभी पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया
इस दौरान महापौर की प्रत्याशी वंदना मिश्रा एवं नगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित के साथ राष्ट्रीय सचिव डॉ मधु गुप्ता, मोहनलालगंज के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सीएल वर्मा, पूर्व महानगर अध्यक्ष फाकिर सिद्दीकी, प्रवक्ता डॉ आशुतोष वर्मा प्रवक्ता, जिला अध्यक्ष जय सिंह जयंत, रमेश दीक्षित आदि ने विचार रखे।
Published on:
19 Apr 2023 09:25 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
