25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपा ने राकेश सचान के बहाने योगी को घेरा, कहा- योगी जी के लाडले मंत्री हैं सचान

योगी आदित्यनाथ सरकार में एमएसएमई मंत्री राकेश सचान 72 प्लॉट अपने नाम अलॉटमेंट कराने के एक मामले को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Virat Sharma

Feb 17, 2023

सपा ने राकेश सचान के बहाने योगी को घेरा, कहा-  योगी जी के लाडले मंत्री हैं सचान

सपा ने राकेश सचान के बहाने योगी को घेरा, कहा- योगी जी के लाडले मंत्री हैं सचान


योगी आदित्यनाथ सरकार में एमएसएमई मंत्री राकेश सचान 72 प्लॉट अपने नाम अलॉटमेंट कराने के एक मामले को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं। बता दें कि मंत्री राकेश सचान पर आरोप है कि उन्होंने अभिनव सेवा संस्थान राकेश सचान के नाम पर उद्योग विभाग के मिनी औद्योगिक आस्थान चकहता में 32 और मिनी औद्योगिक आस्थान सुधवापुर में करीब चालीस प्लॉट अलॉट किए गए।

सपा ने किया ट्वीटकर योगी पर साधा निशाना

तो वहीं इस मामले को लेकर मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर कसा तंज सपा ने ट्वीट कर लिखा कि यूपी बीजेपी शासित योगी सरकार में योगी जी के लाडले मंत्री राकेश सचान का एक और कारनामा सामने आया है। भ्रष्टाचार का ये बड़ा मामला है। और मंत्री सचान ने फतेहपुर में खुद और अपनी संस्था के नाम एक लाइन से 72 प्लॉट्स आवंटित करवाए हैं ये सभी प्लॉट मुख्य मार्ग और इंडस्ट्रियल जोन में है।

क्या कहना है राकेश सचान का

इस मसले को लेकर यूपी के एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने कहा कि साल 2012 में मेरी दो संस्थाओं को प्लॉट आवंटित हुए थे। पर किसी कारण विकसित नहीं हो पाई मैं इस विभाग का मंत्री हूं। बाद में यह फैसला लिया गया कि प्लॉटों का आवंटन रद् करवा दिया जाए। आवंटन के समय यहां कोई सुविधा नहीं थी। जल्द ही प्लॉट दूसरे इंडस्ट्रियलिस्ट को अलॉट कर यहां सड़क, बिजली, पानी की सुविधाएं विकसित करा दी जाएंगी।