
सपा एक बार फिर जया बच्चन को राज्यसभा भेज सकती है।
भारतीय जनता पार्टी ने रविवार आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए 14 उम्मीदवारों का एलान किया। इनमें 7 उम्मीदवार यूपी के कोटे से है। वहीं, समाजवादी पार्टी राज्यसभा चुनाव के लिए सोमवार को प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है। इसके लिए सोमवार को पार्टी ने प्रदेश मुख्यालय में अपने विधायकों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में सपा प्रस्तावक तय करने के साथ ही कौन किस प्रत्याशी को वोट देगा यह भी निश्चित कर सकती है।
सूत्रों के मानें तो जया बच्चन को सपा फिर से राज्यसभा भेज सकती है। इसके अलावा सपा अपने राष्ट्रीय महासचिव और पांच बार के सांसद रहे सलीम शेरवानी, मैनपुरी के पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव को भी प्रत्याशी बना सकती है।
10 राज्यसभा सीटें पर होना है चुनाव
यूपी के 10 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होना है। इनमें बहुमत के हिसाब से 7 सीटों पर बीजेपी आसानी से जीत दर्ज कर लेगी। वहीं, समाजवादी पार्टी के पास 2 सीट पर आसानी से जीत करने के लिए बहुमत है। लेकिन एक राज्यसभा सीट के लिए पेंच फंस सकता है।
सपा उतार सकती है 3 उम्मीदवार
सपा के पास वर्तमान में 108 विधायक हैं, उसे तीन सीटों पर जीत के लिए 111 विधायकों की जरूरत है। चूंकि विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए में सपा भी शामिल है, ऐसे में उसे कांग्रेस के दो विधायकों का समर्थन मिल सकता है। सपा को अपने तीसरे प्रत्याशी को जीताने के लिए सिर्फ एक वोट की जरूरत है। ऐसे में सपा अपने तीन प्रत्याशी उतार सकती है।
अप्रैल में जया बच्चन का समाप्त हो जाएगा कार्यकाल
2 अप्रैल 2024 को राज्यसभा के 10 सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इनमें भाजपा के नौ और सपा की एक जया बच्चन शामिल हैं। इस समय विधानसभा में चार सीटें रिक्त है। मौजूदा समय में 399 विधायक हैं। ऐसे में तय फार्मूले के तहत प्रत्येक राज्यसभा सीट पर जीत के लिए 37 विधायकों के वोट चाहिए। राज्यसभा सीटों के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 15 फरवरी है, जबकि मतदान 27 फरवरी को होगा।
Updated on:
12 Feb 2024 02:06 pm
Published on:
12 Feb 2024 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
