
Lucknow News
Lucknow News: सपा प्रमुख अखिलेश यादव का आज 50वां जन्मदिन था, प्रदेश में जगह जगह सपा समर्थक व अखिलेश यादव को चाहने वालों ने उनके जन्मदिन को अलग अलग तरीके से मनाया। अखिलेश यादव के जन्मदिन पर स्पेशल केक काटने का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सपा समर्थक टमाटर के आकार का केक काटते दिख रहे हैं। और साथ ही टमाटर की बढ़ती कीमतों की ओर ध्यान दिलाने के लिए लोगों के बीच में केक की जगह टमाटर बांटे। कार्यक्रम आयोजित करने वाले एक सपा कार्यकर्ता ने बताया कि वे मिठाइयां बांट सकते थे लेकिन "मिठाइयां भी महंगी है"। उन्होंने कहा कि हम हर साल अपने नेता का जन्मदिन बड़े ही धूम-धाम से मनाते थे लेकिन इस बार महंगाई चरम पर है और मिठाई भी महंगी हो गई है, जिस कारण से इस बार मिठाई की जगह टमाटर बांट कर नेता जी का बर्थडे मनाया गया है।
मिठाई महंगी होने के कारण टमाटर बांट रहे
सपा कार्यकर्ता ने बताया कि बीते कुछ दिनों से टमाटर की कीमत 120 रुपए प्रतिकिलो होगया है। हमारे गांव में लोग टमाटर की चटनी के साथ रोटी खाते हैं, लेकिन अब वह भी हमारी थाली से छीनी जा रही है। इसलिए हम टमाटर बांट रहे हैं और साथ ही टमाटर के आकार का केक भी काट रहे हैं। बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी। ट्वीट में योगी आदित्यनाथ ने लिखा, "समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की बधाई. प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य की कामना है"।
Published on:
01 Jul 2023 10:06 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
