
लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने स्टूडेंट पुलिस कैडेट (एसपीसी) कार्यक्रम में जिला स्तरीय अधिकारियों के दायित्व निर्धारित करते हुए आदेश पारित किया है.
राज्य नोडल अधिकारी तथा आईजी नागरिक सुरक्षा अमिताभ ठाकुर ने बताया कि प्रत्येक जिले के डीएम हर माह के प्रथम सप्ताह में जनपद स्तरीय अनुश्रवन समिति की बैठक आयोजित करेंगे जिसमे जिले के एसपी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जन्पादित नोडल अधिकारी भाग लेंगे. डीएम तथा एसपी प्रत्येक माह कम से कम एक एसपीसी विद्यालय का औचक निरीक्षण करेंगे.
ठाकुर ने बताया कि जनपदीय नोडल अधिकारी प्रत्येक माह राज्य नोडल अधिकारी को प्रगति आख्या भेजेंगे तथा वित्तीय वर्ष के अंत में वार्षिक आख्या भेजेंगे.
प्रत्येक थाने में एक थाना स्तरीय नोडल अधिकारी होंगे जो थाना स्तर पर एसपीसी कार्यक्रम का समन्वय करेंगे. प्रत्येक एसपीसी विद्यालय में एक शिक्षक को विद्यालय का नोडल अधिकारी बनाया जायेगा जो इस कार्यक्रम के संचालन हेतु व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे.
Published on:
02 Apr 2019 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
