
लखनऊ. लखनऊ के बाद अब जल्द ही कानपुर को भी मेट्रो की सौगात मिलने जा रही है। 28 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे। मेट्रो की शुरुआत के बाद कानपुर के लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी। कानपुर मेट्रो की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स को दी गई है। इस फोर्स में 250 जवान तैनात किए जाएंगे। साथ ही अन्य फोर्स को भी स्टेशन पर तैनात किया जाएगा। मैट्रों की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं मेट्रों स्टेशन के सभी एन्ट्री व एग्जिट प्वांट पर मेटल डिटेक्टर लगाया जाएगा साथ ही पूरे कैंपर को सीसीटीवी सर्विलांस पर लगाया जाएगा जिससे की स्टेशन पर किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न होने पाए।
प्राइवेट शिक्योरिटी भी रहेगी तैनात
मेट्रो के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार 20 दिसंबर को स्पेशल शिक्योरिटी फोर्स को मेट्रो स्टेशन पर तैनात किया जाएगा जहां यूपी स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के तहत 250 जवान मेट्रो पर तैनात होंगे वहीं प्राइवेट सिक्योरिटी के 150 जवानों को भी मेट्रो स्टेशन पर तैनात होंगे।
ये होंगे अधिकार
यूपी स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के अधिकारों की बात करें तो इस फोर्स के पास बिना वारंट के गिरफ्तारी के अधिकार होंगे। धारा 10 के अंतर्गत अपराध होने की संभावना पर फोर्स को किसी व्यक्ति को गिरफ्तार करने का अधिकार दिया गया है। तमाम अधिकारों से लैस ये फोर्स कानपुर मेट्रो स्टेशन की सुरक्षा करेगी।
2020 में हुआ था गठन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी इमारतों, दफ्तरों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए यूपी स्पेशल सिक्योरिटी कोर्ट का गठन 2020 में किया था। अभी तक इस फोर्स की पांच बटालियन गठित की जा चुकी है। इसकी खासियत ये है कि प्राइवेट संस्थान भी भुगतान कर इस स्पेशल फोर्स का लाभ उठा सकते हैं।
Published on:
14 Dec 2021 04:46 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
