
Special Trains to start for Diwali and Chhath 2021
लखनऊ. Special Trains to start for Diwali and Chhath 2021. दिवाली (Diwali) और छठ (Chhath) त्योहार को देखते हुए इंडियन रेलवे ने की फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें चल रही है। इन ट्रेनों में कंफर्म टिकट के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। उत्तर रेलवे के अधिकारिक बयान के मुताबिक, इन ट्रेनों का संचालन 25 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा। बुकिंग शुरू हो जाएगी। ऐसे में अगर आप घर जाने के लिए ट्रेन में टिकट के लिए परेशान हैं, तो इन ट्रेनों में सफर कर सकते हैं।
शुरू हो रही यह स्पेशल ट्रेनें
- ट्रेन नंबर - 01677 गया-नई दिल्ली फेस्टिव स्पेशल ट्रेन
- ट्रेन नंबर - 09189 (बान्द्रा टर्मिनस-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट फेस्टिव स्पेशल ट्रेन)
- ट्रेन नंबर - 01678 (नई दिल्ली-गया फेस्टिव स्पेशल ट्रेन)
- ट्रेन नंबर - 06239 (यशवंतपुर-चंडीगढ़ सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन)
- ट्रेन नंबर - 09190 (हजरत निजामुद्दीन-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट फेस्टिव स्पेशल ट्रेन)
- ट्रेन नंबर - 09817/09818 (कोटा जंक्शन-दानापुर-कोटा जंक्शन फेस्टिव स्पेशल ट्रेन)
- ट्रेन नंबर - 09191 (बांद्रा-सुबेदारगंज फेस्टिव ट्रेन)
Updated on:
25 Oct 2021 09:30 am
Published on:
25 Oct 2021 08:29 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
