19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के छात्र SSC CGL Tier 1 परिणाम ऐसे चेक करें

SSC CGL Tier 1 परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।

2 min read
Google source verification
students

लखनऊ. SSC CGL Tier 1 परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। यूपी के भी तमाम छात्रों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। अपना रिजल्‍ट देखने के लिए आपको आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://ssc.nic.in/ पर जाकर ‘Declaration of result of Combined Graduate Level (Tier 1) examination, 2017’ पर क्लिक करना होगा।

बता दें कि यूपी में कई छात्र एसएससी का एग्जाम देते हैं।। वहीं पूरे देश भर की बात करें तो स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमिशन द्वारा आयोजित इस परीक्षा में देशभर के करीब 15,43,000 परीक्षार्थियों ने हिस्‍सा लिया था. यह परीक्षा 43 बैच के जरिए कराई गई थी। सीजीएल की इस परीक्षा का आयोजन 5 अगस्त से 23 अगस्त तक हुआ था। कम्प्यूटर बेस्‍ड इस परीक्षा में उम्‍मीदवारों से 100 सवाल पूछे गए थे।

ऐसे करें रिजल्‍ट चेक:
सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट http://ssc.nic.in/ पर जाएं.
लिंक आपको दो विकल्‍पों write up and 'results' पर ले जाएगा.
अब रिजल्‍ट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पीडीएफ ओपन हो जाएगी.
अब रिजल्‍ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

आइए सबसे पहले आपको बताते हैं जनरल कट ऑफ के बारे में जिसमें सफल उम्‍मीदवार टायर टू के लिए योग्‍य होंगे:

जनरल - 131.00
ओबीसी - 115.00
एससी - 103.00
एसटी - 93.00
ओएच- 87.00
एचएच- 40.00
पीएच- 89.50
एक्‍स. सर्विसमैन - 73.50

जेएसओ पोस्‍ट के लिए अप्‍लाई करने वाले उम्‍मीदवारों के लिए यह रही कट ऑफ लिस्‍ट:
जनरल - 151.00
ओबीसी - 140.00
एससी - 127.50
एसटी - 117.00
ओएच - 104.50
एचएच- 62.00
वीएच - 116.00

जेएसओ पद के लिए योग्यता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को पेपर I, द्वितीय और पेपर III (आंकड़े) के लिए टियर II परीक्षा देनी होगी.

एएओ पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ लिस्‍ट नीचे दी गई है:
जनरल- 152.50
ओबीस - 140.50
एससी - 129.00
एसटी - 123.00
ओएच - 113.50
एचएच - 79.00

SSC CGL Tier 1 परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। यूपी के भी तमाम छात्रों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया।


बड़ी खबरें

View All

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग