
St Stephens
लखनऊ. आपकी सेवा में सदैव तत्पर लखनऊ पुलिस जनता की सेवा करना भूल चुकी है, जिसका उदहारण आज चिनहट कोतवाली में देखने को मिला। 16 वर्षीय 9वीं की छात्रा को स्कूल की प्रिंसिपल ने बेहोश होने तक बेरहमी से पीटा, लेकिन परिजनों ने जब इस बात की शिकायत पुलिस से करना चाही तो चिनहट पुलिस ने बिना किसी लिखा पढ़ी के परिजनों को छात्रा के इलाज की सलाह देते हुए वापस भेज दिया।
चिनहट थानाक्षेत्र के बाघामऊ में सेंट स्टीफेंस स्कूल में 16 वर्षीय पूजा 9वीं कक्षा की छात्रा है। गुरुवार दोपहर क्लास में शोर मचने पर स्कूल की प्रिंसिपल दीपा मीनल वहां पहुंची और पूजा को हँसता देख उसपर तबड़तोड़ घूसों और डस्टर की बरसात कर दी जिससे पूजा बेहोश हो गयी और स्कूल में हड़कंप मच गया। पूजा की बड़ी बहन पूर्णिमा भी उसी स्कूल में 10वीं की छात्रा है, जिसने पूरी घटना की जानकारी फोन कर परिजनों को दी। परिजनों के स्कूल पहुँचने पर प्रिंसिपल दीपा ने उन्हें अपनी बेटी से नहीं मिलने दिया। सूचना मिलने पर पहुंची डायल 100 ने बच्ची को स्कूल से निकलवाकर परिजनों के सुपुर्द किया।
इतना ही नहीं जब पूजा के पिता ने अपनी बेटी को चिनहट कोतवाली लेजा कर आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराना चाही तो पुलिस ने उन्हें एफआईआर न कराकर बेटी का इलाज कराने की सलाह दे डाली।
ये कोई पहला मामला नहीं है जिसमें चिनहट पुलिस एफआईआर न कराकर इलाज कराने की सलाहकार बनी हो, इससे पहले भी बाघामऊ और डूडा कॉलोनी में दो मारपीट के मामलों में भी पुलिस ने अपने फ़र्ज़ को दरकिनार कर घायलों को इलाज की सलाह दी थी।
Published on:
03 Nov 2017 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
