
Akhilesh
लखनऊ. राज्य सम्पत्ति विभाग ने अब सरकारी दफ्तरों में अवैध रूप से बने आनुषांगिक संगठनों के कार्यालयों पर ताला मारना शुरू कर दिया है। शनिवार को इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के यूथ कार्यालय को राज्य सम्पत्ति विभाग ने खाली कराया है| राज्य सम्पत्ति विभाग ने लखनऊ के मॉल एवेन्यू में समाजवादी पार्टी के यूथ विंग के कार्यालय को खाली कराते हुए उस पर ताला जड़ दिया।
नहीं किया किसी ने विरोध-
इस दौरान वहां मौजूद सपा यूथ विंग के तामाम सदस्य चाह कर भी इसका कोई विरोध नहीं कर सके। और राज्य सम्पत्ति विभाग ने बिना किसी परेशानी के अपनी कार्यवाही की। बताया जा रहा है कि अब लोकदल के कार्यालय पर सरकार की नजर है, जिसे जल्द ही खाली कराया जा सकता है। वहीं राज्य सम्पत्ति विभाग जल्द सोसाइटी और ट्रस्टों के भी कार्यालय खाली कराएगा।
भेजा जा चुका था नोटिस-
फरवरी में ही राज्य सम्पत्ति विभाग ने अवैध कब्जा खाली कराने की तैयारी शुरू कर दी थी। विभाग का दावा था कि मॉल एवेन्यू सरकारी भवन में पार्टी पदाधिकारियों का अवैध कब्जा है। उन्हें खाली करने के लिए कई बार नोटिस भी दिया जा चुका था, लेकिन बावजूद उसके अनुपालन नहीं किया गया। समाजवादी छात्रसभा, मुलायम यूथ ब्रिगेड और लोहिया वाहिनी के पदाधिकारी इसी दफ्तर में बैठते हैं।
यह है नियम-
दरअसल 2016 में राज्य संपत्ति विभाग के अधीन नियंत्रणाधीन भवनों के आवंटन की नियमावली बनाई गई थी जिसमें राजनीतिक दलों के लिए तो कार्यालय आवंटन करने का प्रावधान है, लेकिन आनुषांगिक संगठनों के लिए कार्यालय दिए जाने की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में 2016 की नियमावली लागू होने के बाद से ही आवंटन अवैध हो चुका है। इसी के चलते राज्य सम्पत्ति विभाग ने पहले खाली करने के नोटिस जारी किए, लेकिन न मानने पर आखिरकार आज इसे खुद खाली कराने के अलावा विभाग के पास कोई दूसरा रास्ता नहीं था।
Updated on:
02 Mar 2019 09:25 pm
Published on:
02 Mar 2019 09:23 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
