
राज्य सीनियर, कैडेट, जूनियर, अंडर-21 बालक व बालिका कराटे चैंपियनशिप शुरू
लखनऊ। लखनऊ के अथर्व चौरसिया, अल्तमश, इशिता, वेदांत, शगुन पांडेय ने राज्य सीनियर, कैडेट, जूनियर, अंडर-21 बालक व बालिका कराटे चैंपियनशिप के पहले दिन मेजबान लखनऊ के को स्वर्ण पदक दिलाया। कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के तत्वावधान में महाराजा अग्रसेन कॉलेज, मोतीनगर लखनऊ के रामजस हाल में शुरू हुई इस चैंपियनशिप में मेजबान लखनऊ पांच स्वर्ण पदक के साथ सबसे आगे चल रहा है। वाराणसी तीन स्वर्ण पदक के साथ दूसरे स्थान पर चल रहा है।
इसे भी पढ़े:नैक मानकों के अनुरूप विश्वविद्यालय अपने स्तर में सुधार करें:आनंदीबेन पटेल
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि गण अग्रवाल शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल व महामंत्री सुधीर हलवासिया के साथ अतिविशिष्ट अतिथि अमरनाथ मिश्रा (वरिष्ठ महामंत्री, लखनऊ व्यापार मंडल) ने किया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के के अध्यक्ष टीपी हवेलिया ने की। उपस्थित अतिथिगण का आभार एसोसिएशन के सचिव जसपाल सिंह ने आभार जताया।
इसे भी पढ़े:शनिवार को सिर्फ दूसरी डोज़ वालों को लगेंगे टीके,पढ़िए पूरी खबर को
Published on:
10 Aug 2021 08:17 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
