
स्टेटिक के इनवेस्टर एंड फ्रेंचाइज के प्रमुख इरफान कावूसा
ईवी चार्जिंग नेटवर्क स्टेटिक ने लखनऊ में वैकल्पिक और स्वच्छ ईंधन आधारित ग्रीन-मोबिलिटी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजधानी के फन रिपब्लिक मॉल में आम लोगों के लिए इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की तेज चार्जिंग वाला स्टेशन स्थापित किया है।
स्टेशन में 60 किलोवाट के 2 डीसी तेज चार्जर हैं
स्टेटिक ने इससे पहले हाल में ही यूपी के अन्य प्रमुख शहर बरेली में भी इसी प्रकार का चार्जिंग स्टेशन बनाया था। लखनऊ के इस नए चार्जिंग स्टेशन में 60 किलोवाट के 2 डीसी तेज चार्जर लगाए गए हैं।
इनमें से प्रत्येक गन केवल लगभग 40 मिनट में ही इलेक्ट्रिक कार को 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकती है।
इलेक्ट्रिक वाहनों वाला यूपी पहला राज्य बन जाएगा: कावूसा
इस मौके पर स्टेटिक के इनवेस्टर और फ्रेंचाइज रिलेशंस विभाग के प्रमुख इरफान कावूसा ने कहा कि आगामी कुछ सालों में सभी सरकारी विभागों के लिए 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहनों वाला यूपी पहला भारतीय राज्य बन जाएगा।
उन्होंने कहा कि लखनऊ इस प्रदेश की राजधानी है और सरकार यही से संचालित होती है, इसलिए जाहिर है कि यहां आगामी वर्षों में ईवी चार्जिंग सेवा की निश्चित रूप से अत्यधिक मांग होगी।
Published on:
25 May 2023 07:50 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
