
एलाइड ब्लेंडर्स एण्ड डिस्टिलर्स प्राइवेट लिमिटेड भारत की तीसरी सबसे बड़ी स्पिरिट कंपनी और दुनिया के सबसे अधिक बिकने वाले व्हिस्की ब्रांड ऑफिसर्स च्वॉइस के निर्माता हैं

स्टर्लिंग रिजर्व बी10 इम्पोर्टेड स्कॉच माल्ट्स और भारत की बेहतरीन ग्रेन स्पिरिट का एक बेमिसाल ब्लेंड है।

संबोधित करते हुये दीपक रॉय, एक्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन, एलाइड ब्लेंडर्स एण्ड डिस्टिलर्स ने कहा, ’’भारत में एल्कोबेव इंडस्ट्र में पिछले कई सालों से प्रीमियम माइजेशन का ट्रेंड देखा जा रहा है। प्रीमियम व्हिस्कीज की स्टर्लिंग रिजर्व रेंज, को लांच किया जाना, प्रीमियम और सेमी-प्रीमियम व्हिस्की सेगमेंट्स में ग्राहकों के लिए एबीडी की ओर से एक उत्कृष्ट पेशकश है