
ये पानी नहीं , जहर है
लखनऊ के कई क्षेत्रों में पानी की बहुत बड़ी समस्या हमेशा बनी रहती है. चौक के कश्मीरी मोहल्ला, फैजुल्लागंज सीतापुर रोड , मड़ियांव क्षेत्र ऐसी जगह है जहां पर पानी , गंदगी हमेशा बनी ही रहती है। क्षेत्रवासियो की माने तो अधिकारी और कर्मचारी नहीं सुनते है। गंदगी की वजह से बहुत बीमारी होती रहती है।
बच्चे, बुजुर्ग पड़ रहे बीमार
वर्तमान समय में पानी की समस्या से जूझ रहे है, हुसैनगंज क्षेत्र वासी, पिछले तीन दिनों से नहीं आ रहा था पानी। तीन दिनों के बाद आज जो पानी आया है वो गंदा और बदबूदार है, पानी इतना गंदा है कि कितना भी साफ़ किया जाये गन्दा ही बना रहेगा। गंदा पानी क्षेत्र में फैला रहा बीमारियां। जिसकी वजह से बच्चों और बुजुर्गों को परेशानियों का करना पड़ रहा है सामना।
सुचना देने पर भी नहीं हो रही सुनवाई
जलकल विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को कई बार सूचना देने के बाद भी नहीं हो रहा है,समस्या का समाधान। ज़ोन 1 के हुसैगंज क्षेत्र में बाग आईना बीबी का मामला।
Published on:
21 Oct 2023 08:59 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
