12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान : आप रहते है लखनऊ के इस क्षेत्र में तो सम्भल के पीजिए पानी, देखिए ये हाल

लखनऊ में बहुत तेजी से संचारी रोग का फैलना शुरू हुआ है, ठीक उसी तरह कई क्षेत्रों में गंदे और बदबूदार पानी पीने को लोग है मजबूर।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Oct 21, 2023

ये पानी नहीं , जहर है

ये पानी नहीं , जहर है

लखनऊ के कई क्षेत्रों में पानी की बहुत बड़ी समस्या हमेशा बनी रहती है. चौक के कश्मीरी मोहल्ला, फैजुल्लागंज सीतापुर रोड , मड़ियांव क्षेत्र ऐसी जगह है जहां पर पानी , गंदगी हमेशा बनी ही रहती है। क्षेत्रवासियो की माने तो अधिकारी और कर्मचारी नहीं सुनते है। गंदगी की वजह से बहुत बीमारी होती रहती है।

बच्चे, बुजुर्ग पड़ रहे बीमार

वर्तमान समय में पानी की समस्या से जूझ रहे है, हुसैनगंज क्षेत्र वासी, पिछले तीन दिनों से नहीं आ रहा था पानी। तीन दिनों के बाद आज जो पानी आया है वो गंदा और बदबूदार है, पानी इतना गंदा है कि कितना भी साफ़ किया जाये गन्दा ही बना रहेगा। गंदा पानी क्षेत्र में फैला रहा बीमारियां। जिसकी वजह से बच्चों और बुजुर्गों को परेशानियों का करना पड़ रहा है सामना।

सुचना देने पर भी नहीं हो रही सुनवाई

जलकल विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को कई बार सूचना देने के बाद भी नहीं हो रहा है,समस्या का समाधान। ज़ोन 1 के हुसैगंज क्षेत्र में बाग आईना बीबी का मामला।