पुलिस ने फूलन की हत्या के बाद उनके पति उम्मेद सिंह और फूलन की दो बहनों (मुन्नी देवी और रूक्मणी), भाई शिव नारायण के अलावा कई अन्य पारिवारिक सदस्यों से भी बातचीत की थी। गार्जियन की खबर के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी का कहना था, "परिवार के लोगों से हुई बातों में कई लूपहोल हैं, ऐसा लग रहा है कि वे कुछ जानकारी छुपाना चाह रहे हैं।"