28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक घंटे में तीन हत्याएं कर SSP को फोन करने वाले सीरियल किलर भाइयों के जुर्म की दास्तां

पैसा कमाने के लिए तीनों भाइयों ने रंगदारी, वसूली, हत्या जैसे अपराधों को चुना। अपराधिक घटनाओं की बात करें तो तीनों भाइयों ने मिलकर दिल्ली में एक गहनों की दुकान पर डाका डाला, बसपा सरकार में तीनों भाइयों ने मिलकर वजीरगंज इलाके में स्वास्थ्य कर्मचारी व समाजसेवी सैफी की हत्या करा दी। समाजवादी पार्टी सरकार में सीरियल किलर भाइयों ने बीजेपी पार्षद पप्पू पांडे की हत्या कराई, यह हत्या सिर्फ अपने आपराधिक वर्चस्व को बनाए रखने के लिए कराई गई थी।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Nov 01, 2021

saleem.jpg

लखनऊ. आतंक का दूसरा नाम कहे जानें वाले राजधानी लखनऊ के सीरियल किलर भाई सलीम, सोहराब, रुस्तम भले ही अब सलाखों के पीछे अपने गुनाहों की सजा काट रहे हैं लेकिन एक समय इन तीनों भाइयों का आतंक सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं दिल्ली व आसपास के राज्यों तक फैला था।

क्राइम स्टाइल को लेकर हैं फेमस

सीरियल किलर भाई अपने क्राइम स्टाइल व बेखौफ रवैये के लिए अपराधियों व पुलिस महकमे में काफी फेमस हैं। तीनों भाइयों ने मिलकर अपने छोटे भाई शहजादे की हत्या का बदला फिल्मी स्टाइल में लिया था जिसके बाद सलीम, सोहराब व रुस्तम का कद अपराध की दुनिया में और भी बढ़ गया। वर्ष 2004 में सीरियल किलर भाइयों के सबसे छोटे भाई शहजादे की कुछ दबंगों ने हत्या कर दी थी। जिसके बाद ठीक एक साल बाद 2005 में उसी दिन तीनों भाइयों ने मिलकर छोटे भाई के तीनों हत्यारों को एक घंटे के अंदर शहर के तीन अलग-अलग इलाकों में जाकर मौत के घाट उतार दिया था। तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद सलीम, शोहराब, रुस्तम ने तात्कालिक एसएसपी लखनऊ आशुतोष पांडे को खुद फोन कर घटना के बारे में जानकारी दी थी, घटना के बाद लखनऊ में सनसनी फैल गई थी।

ये हैं आपराधिक वारदातें

जिस अंदाम में तीनों भाइयों ने घटना को अंजाम दिया इसके बाद सीनियर किलर भाइयों कि जुर्म की दुनिया में तूती बोलने लगी। पैसा कमाने के लिए तीनों भाइयों ने रंगदारी, वसूली, हत्या जैसे अपराधों को चुना। अपराधिक घटनाओं की बात करें तो तीनों भाइयों ने मिलकर दिल्ली में एक गहनों की दुकान पर डाका डाला, बसपा सरकार में तीनों भाइयों ने मिलकर वजीरगंज इलाके में स्वास्थ्य कर्मचारी व समाजसेवी सैफी की हत्या करा दी। समाजवादी पार्टी सरकार में सीरियल किलर भाइयों ने बीजेपी पार्षद पप्पू पांडे की हत्या कराई, यह हत्या सिर्फ अपने आपराधिक वर्चस्व को बनाए रखने के लिए कराई गई थी। इतना ही नहीं किलर भाइयों ने पूर्व सांसद शफीकउररहमान के नाती फैज की चौक इलाके में गोलियों से भून कर हत्या कर दी। फैज की नज़दीकियां सीरियर किलर परिवार की एक महिला बढ़ने लगी थी।

अलग जेलों में बंद है सीरियल किलर भाई

अपराध की दुनिया में नाम कमाने वाले तीनों भाइयों की सबसे बड़ी ताकत एकता है लिहाजा सरकार ने इन्हें अलग-अलग जेलों में बंद कर रखा है। सलीम फतेहगढ़ जेल में, शोहराब दिल्ली और रुस्तम तिहाड़ जेल में बंद है। शोहराब और रुस्तम दिल्ली में गौरव गंभीर की हत्या के मामले में आरोपी हैं वहीं सलीम अन्य आपराधिक मामलों में जेल में बंद है।