27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थूकबाजों पर होगी सख्त कार्रवाई, सीएम ने डीजीपी को दिए निर्देश

Action Against Apitters:होटलों, ढाबों और अन्य व्यावसायिक संस्थानों में खाद्य पदार्थों में थूकने की घटनाओं पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। उन्होंने डीजीपी को निर्देश दिए हैं कि खाद्य पदार्थों या भगोने में थूककर ग्राहकों को खाना परोसने वाले अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करें।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Oct 16, 2024

CM-has-given-instructions-to-take-action-against-people-mixing-spit-in-food

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने होटल-ढाबों में भोजन मेें थूक मिलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं

Action Against Apitters:भगोने में थूककर ग्राहकों को चाय परोसने का मामला बीते दिनों उत्तराखंड के मसूरी में सामने आया था। यहां दो मुस्लिम रेहड़ी वाले भगोने में थूककर ग्राहकों को चाय परोसते धरे गए थे। ये मामला सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था। इस मामले को लेकर डीजीपी की ओर से सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को पत्र भेज दिया गया है। इसके तहत होटल-रेस्टोरंट और ढाबों में रसोई में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने को प्रेरित करने और संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही खाद्य एवं स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी एजेंसियों से समन्वय कर नियमित जांच करने को कहा गया है, ताकि ऐसी घटनाओं पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके। उत्तराखंड में थूककर चाय परोसने का मामला काफी चर्चाओं में है। बाबा रामदेव से लेकर जूना अखाड़ा परिषद तक इस मामले में तीखी प्रतिक्रिया दे चुका है। सरकार भी इस मामले में सख्त रुख पर कायम है।

ऐसी घटना होने पर करेंगे सख्त कार्रवाई

डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि यदि किसी धार्मिक, सांप्रदायिक, भाषाई या प्रकृति के अन्य संवेदनशील पहलुओं से जुड़ी ऐसी घटनाएं पाई जाती हैं, तो संबंधित धाराओं के अंतर्गत सख्त कार्रवाई की जाएगी। थूकने जैसी घटनाओं में शामिल पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति पर भारतीय दंड संहिता की धारा 274 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया जाएगा और दोषी पाए जाने पर कड़ी सजा दी जाएगी।

ये भी पढ़ें:- स्कूटर को लेकर दो समुदायों में टकराव, पूरे इलाके में धारा 163 लागू

राज्य में चलेगा बड़ा अभियान

डीजीपी ने बताया कि होटल-ढाबों में थूककर लोगों को खाना परोसने की घटनाएं बेहद गंभीर हैं। कोई भी इस प्रकार का कृत्य करते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके अलावा, जनता में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से स्वास्थ एवं खाद्य विभाग, नगर निगम और स्थानीय पंचायतों को मिलकर व्यापक अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया है।