
ट्रकों की तीसरे दिन भी हड़ताल जारी, फुटकर बाजार में चढ़ने लगे दाम
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में डीजल के बढ़े हुए दामों और जगह-जगह लगे टोल बैरियरों से ट्रांसपोर्ट, कारोबार पर काफी प्रभाव पड़ रहा है। यूपी सहित पूरे देश के ट्रांसपोर्टर 20 जुलाई से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं और उनकी यह हड़ताल तीसरे दिन भी जारी है, जिससे उत्तर प्रदेश में ट्रकों की तीसरे दिन भी हड़ताल जारी रही। तीन दिनों से ट्रांसपोर्टरों की चल रही हड़ताल को लेकर में ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के पूर्व प्रेसिडेंट चरण सिंह लोहारा ने बताया है कि ट्रकों की तीसरे दिन भी हड़ताल जारी होने से यूपी में करोड़ों रुपए का कारोबार प्रभावित होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
यूपी के छोटे शहरों में सप्लाई हुई बंद
सरकार ने पहले तो नोटबंदी कर दी फिर जीएसटी लागू कर दी। जिससे ट्रांसपोर्ट ही नहीं बल्कि हर कारोबार बुरा प्रभाव पड़ा है और अभी भी मंदी के दौर से गुजर रहा है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में चल रही हड़ताल से शहरों में माल सप्लाई नहीं हो पा रहा है। जिससे आस पास के छोटे छोटे शहरों में भी सप्लाई पूरी तरह से बंद हो गई है। लखनऊ से हरदोई, फैजाबाद, सीतापुर, रायबरेली, सुलतानपुर, बिसवां, बाराबंकी जैसे जिलों में सप्लाई न होने से कारोबार काफी प्रभावित हो रहा है।
बाजार के चढ़ते दामों से जनता परेशान
उत्तर प्रदेश में बड़े शहरों से लेकर छोटे शहरों तक की सप्लाई बंद होने से बाजार में रोजमर्रा की चीजों के दाम बढ़ने संभावना बताई जा रही है। सप्लाई न होने से कुछ कारोबारियों ने तो रोजमर्रा की चीजों के दाम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। जिससे जनता पर भी काफी प्रभाव पड़ रहा है। बाजार में जो चीजें कम दाम मिलती थी वही अब लोगों को वही चीजें मंहगे दामों में लेनी पड़ रही है। ट्रकों की तीसरे दिन भी हड़ताल जारी होने से जनता को भी बाजार में बढ़ते हुए दामों का सामना करना पड़ा रहा है।
Published on:
23 Jul 2018 11:51 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
