
10 और 11 अप्रैल को पूरे उत्तराखंड में बारिश का पूर्वानुमान है
Rain Prediction:मौमस शुष्क बने रहने के कारण उत्तराखंड में गर्मी बढ़ने लगी है। राज्य के मैदानी इलाकों में मई-जून जैसी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। राज्य के पर्वतीय इलाकों में भी दिन के समय तेज धूप से गर्मी बढ़ने लगी है। इससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। हालांकि पहाड़ में सुबह-शाम अब भी हल्की ठंड पड़ रही है। बारिश नहीं होने से नदियों का जल स्तर भी तेजी से गिर रहा है। राज्य में कई प्रसिद्ध झीलों का भी जल स्तर कम हो चुका है। बारिश नहीं होने से फसलें भी सूखने के कगार पर पहुंच चुकी हैं। इधर, आज आईएमडी ने ताजा रिपोर्ट जारी कर राज्य में आठ अप्रैल से मौसम खराब होने और बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी के अनुसार, आठ अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जबकि नौ अप्रैल को इन पांच जिलों के अलावा अल्मोड़ा, चम्पावत और नैनीताल जिले में भी बारिश के आसार हैं। दस और 11 अप्रैल को समूचे राज्य में बारिश का पूर्वानुमान है।
मौसम विभाग ने आगामी दस और 11 अप्रैल को उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन दो दिनों में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के अधिकांश स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान है। इसके अलावा राज्य के अन्य जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है।
Updated on:
05 Apr 2025 03:32 pm
Published on:
05 Apr 2025 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
