30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सशक्त भू-कानून को मंजूरी, बजट सत्र के बीच विधेयक पास, माफिया पर कसेगा शिकंजा

Land law bill passed:उत्तराखंड में सशक्त भू-कानून विधेयक को आज मंजूरी मिल गई है। बजट सत्र के बीच आज भू-कानून संशोधन विधेयक पास हो गया है। राज्य में लंबे समय से सशक्त भू-कानून लागू करने की मांग उठ रही थी। अब जल्द ही राज्य में सशक्त भू-कानून लागू हो जाएगा।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Feb 19, 2025

Strong land law has been approved in Uttarakhand

पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री उत्तराखंड

Land law bill passed:माफिया पर शिकंजा कसने के लिए सशक्त भू कानून लागू करने की मांग पर उत्तराखंड में लंबे समय से आंदोलन चल रहे हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी पूर्व में ही सशक्त भू कानून लागू करने का वायदा जनता से कर चुके थे। आज बजट सत्र के बीच ही उत्तराखंड में सशक्त भू-कानून विधेयक को मंजूरी मिल गई है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता की लंबे समय से उठ रही मांग और उनकी भावनाओं का पूरी तरह सम्मान करते हुए आज कैबिनेट ने सख्त भू-कानून को मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक कदम राज्य के संसाधनों, सांस्कृतिक धरोहर और नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करेगा। साथ ही प्रदेश की मूल पहचान को बनाए रखने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। सीएम धामी ने कहा कि हमारी सरकार जनता के हितों के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। और हम कभी भी उनके विश्वास को टूटने नहीं देंगे। इस निर्णय से यह स्पष्ट हो जाता है कि हम अपने राज्य और संस्कृति की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। सीएम ने कहा कि सशक्त भू-कानून निश्चित तौर पर प्रदेश के मूल स्वरूप को बनाए रखने में भी सहायक सिद्ध होगा।

सीएम ने पिछले साल किया था वायदा

उत्तराखंड में सशक्त भू-कानून लागू करने की मांग लंबे समय से उठ रही थी। पिछले साल देहरादून में हजारों की तादात में पहुंचे लोगों ने भू-कानून लागू करने की मांग पर आंदोलन भी किया था। उसी दौरान सीएम ने जनता से वायदा किया था कि जल्द ही उत्तराखंड में सशक्त भू कानून भी लागू किया जाएगा। आज विधेयक पारित होते ही सीएम ने वायदा पूरा कर दिया है। बता दें कि 2022 विस चुनाव में सीएम धामी ने राज्य में यूसीसी लागू करने का वायदा भी किया था। राज्य में पिछले महीने ही यूसीसी लागू कर सीएम ने वायदा पूरा किया था।

ये भी पढ़ें-12 विधायकों से गृह मंत्री के बेटे के नाम रंगदारी मांगने वाले दो शातिर गिरफ्तार, मंत्री बनाने का दे रहे थे झांसा