2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये हैं दुनिया की सबसे ज्यादा स्ट्रांग बियर, महंगी Alcohol का नशा भी इसके सामने फीका, होता है दोगुना असर

Strongest Beer in India- सर्दी हो या गर्मी, बियर का लुत्फ कभी भी उठाया जा सकता है। उत्तर प्रदेश समेत भारत की कई मार्केट्स में बियर की अलग-अलग वैरायटी मिलने लगी है। इनमें से अधिकतर देसी ब्रांड है जो उन लोगों के बीच काफी पॉप्युलर हो चुकी है।

2 min read
Google source verification
beer.jpg

Beer File Photo

दुनिया में बियर के शौकीनों की कमी नहीं रह गई है। सर्दी हो या गर्मी, बियर का लुत्फ कभी भी उठाया जा सकता है। उत्तर प्रदेश समेत भारत की कई मार्केट्स में बियर की अलग-अलग वैरायटी मिलने लगी है। इनमें से अधिकतर देसी ब्रांड है जो उन लोगों के बीच काफी पॉप्युलर हो चुकी है। हालांकि, कुछ विदेशी ब्रांड्स भी हैं जो अब भी इंडियंस की पहली पसंद बने हुए हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी बियर को बाारे में बताएंगे जो काफी स्ट्रांग अल्कोहल कंटेंट के साथ एवेलेबल हैं।

BroCode

ये सबसे अधिक अल्कोहल कंटेंट वाली बियर है। ब्ररोकोड बियर में अल्कोहल की मात्रा 15 प्रतिशत है। कभी तो रम, व्हिस्की के शौकीन भी इससे काम चला लेते हैं।

यह भी पढ़ें - एक कॉल करते ही मिलेगी शराब, Swiggy और Zomato से भी तेज होगी डिलीवरी

Kingfisher Strong

ये शुद्ध भारतीय ब्रांड है। विजय माल्या की कंपनी United Breweries Group भारत में बहुत पसंद की जाती है। जबकि इसमें शराब की मात्रा 8 प्रतिशत होती है।

Haywards 10000

हेवर्ड्स तीन दशकों से भारतीय बाजारों में राज कर रहा है। इस बियर में अल्कोहल की मात्रा 8 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ें - खुशखबरी, यूपी में मिलेगी दिल्ली से भी सस्ती शराब, जानें नए रेट

Godfather

गॉडफादर बहुत ही स्ट्रांग बियर है। इसमें अल्कोहल की मात्रा 8 प्रतिशत होती है। यह टेस्ट के मामले में थोड़ी सस्ता है लेकिन लोग इसे काफी पसंद करते हैं।

Simba Strong

सिम्बा को भारतीय मार्केट में आए कुछ ही वर्ष बीते हैं। यह प्रीमियम बियर है जिसमें अल्कोहलल की मात्रा 8 प्रतिशत होती है। ये धीरे-धीरे मार्किट में अपनी एक अलग पहचान बना रही है।

Knock Out

'जगाओ अंदर का हीरो और दिखाओ असली दम'! नाम के साथ ही काम में भी ज़बरदस्त है ये बियर। 8 प्रतिशत अल्कोहल मात्रा के साथ ये बियर पहली बार पीने वालों को ढ़ेर कर सकती है।