
छात्रसंघ चुनाव की मांग पर उग्र हुए छात्रनेता ने खुद को आग लगा ली
Students Protest: छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर अब उत्तराखंड में छात्र उग्र रूप अख्तियार करने लगे हैं। लंबे समय से राज्य में छात्रसंघ चुनाव अटके हुए हैं। राज्यभर में छात्रों का प्रदर्शन चल रहा है। सोमवार दोपहर अल्मोड़ा जिला मुख्यालय के चौघानपाटा में एसएसजे परिसर के छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल धामी ने पेट्रोल छिड़क लिया। जब तक पुलिस राहुल को संभालती तब तक टाइगर ग्रुप से अध्यक्ष पद के दावेदार दीपक लोहनी ने भी पेट्रोल छिड़ककर खुद का आग लगा ली। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कंबल डालकर आग पर काबू पाया गया।
आनन-फानन में दीपक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में तीन दिन पूर्व छात्रों ने विरोध प्रदर्शन, ट्रैफिक जाम कर अपने तेवर दिखा दिए थे। एनएसयूआई से अध्यक्ष पद के दावेदार अमित बिष्ट ने सोमवार को आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी। टाइगर ग्रुप सहित अन्य ने चौघानपाटा में प्रदर्शन और पुतला दहन का ऐलान किया था।
छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर अल्मोड़ा में सुबह से ही छात्रों और पुलिस के बीच गहमा-गहमी का माहौल रहा। करीब डेढ़ बजे दल-बल के साथ अमित बिष्ट के धरना स्थल पर पहुंचते ही पुलिस उसे वाहन में बैठाकर साथ ले गई। इसी बीच टाइगर ग्रुप से एसएसजे परिसर अल्मोड़ा छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल धामी ने कपड़े उतारकर अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया। इसके बाद दीपक लोहनी ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। डीएम अल्मोड़ा आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि जिस छात्र ने धमकी दी थी उसको समझा लिया गया था। कहा कि आत्मदाह की कोशिश की उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
छात्रसंघ चुनाव की मांग छात्र लंबे समय से उठा रहे हैं। छात्रों की चेतावनी के बाद भी अनहोनी को रोकने के लिए पुलिस की तैयारियां धरी की धरी रह गईं। सीओ के सामने आते ही छात्र नेता ने पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह की कोशिश की। दरअसल, अल्मोड़ा में छात्रों का विरोध प्रदर्शन पूर्व से ही प्रस्तावित था। एनएसयूआई के दावेदार अमित बिष्ट पहले ही आत्मदाह की चेतावनी दे चुका था। बावजूद इसके पुलिस के सभी प्लान फेल हो गए।
Updated on:
29 Oct 2024 09:51 am
Published on:
29 Oct 2024 07:35 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
