13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP BJP New President: पंकज चौधरी ने भरा पर्चा, किसी और के मैदान में उतरने के आसार कम

Uttar Pradesh BJP State President News: उत्तर प्रदेश BJP का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा? क्या इस बार साल 2000 वाला किस्सा रिपीट हो सकता है?

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Harshul Mehra

Dec 13, 2025

पंकज चौधरी ने भरा पर्चा। फोटो सोर्स- फेसबुक (Pankaj Chaudhary)

Uttar Pradesh BJP State President News:उत्तर प्रदेश BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा जल्द हो सकती है। प्रदेश अध्यक्ष के पद के लिए पंकज चौधरी ने पर्चा भर दिया है। नए प्रदेश अध्यक्ष की ऑफिशियल घोषणा 14 दिसंबर को राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में एक बड़े समारोह में की जाएगी।

क्या है साल 2000 का किस्सा

बता दें कि साल 2000 की बात है जब राम प्रकाश त्रिपाठी ने स्टेट प्रेसिडेंट के चुनाव के दौरान सीनियर लीडर कलराज मिश्रा को चैलेंज करने के लिए अपना नॉमिनेशन पेपर फाइल किया था। त्रिपाठी ने बाद में पार्टी हाईकमान के कहने पर अपना पेपर वापस ले लिया था। इसी वजह से ऐसा माना जा रहा है कि इस बार भी फैसला एक तरफा हो सकता है!

पीयूष गोयल 14 दिसंबर को पहुंचेंगे लखनऊ!

प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर सिंह और त्रियंबक त्रिपाठी, वरिष्ठ नेता डॉ. नीरज सिंह, लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी और MLC पवन सिंह चौहान ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ एक कोऑर्डिनेशन मीटिंग की। मीडिया इंचार्ज प्रवीण गर्ग ने कहा, "लखनऊ को भगवा रंग में सजाया जाएगा।'' बताया जा रहा है कि चुनाव BJP के नेशनल जनरल सेक्रेटरी विनोद तावड़े की मौजूदगी में होगा। चुनाव का प्रोसेस ऑफिशियली रविवार को पूरा होगा। जब नेशनल चुनाव इंचार्ज और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल लखनऊ पहुंचेंगे।

जानी-मानी हस्तियों की मूर्तियों को सजाया जा रहा

लखनऊ में बड़े चौराहों और जानी-मानी हस्तियों की मूर्तियों को खास तौर पर सजाया जा रहा है। पूरे शहर में BJP के झंडे, बैनर और होर्डिंग लगाए जाएंगे। खास एंट्री जगहों पर वेलकम गेट और सेल्फी पॉइंट बनाए जाएंगे। फॉर्मल अनाउंसमेंट के बाद, नए प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत ढोल-नगाड़ों, आतिशबाजी और फूलों से किया जाएगा।

BL संतोष भी लखनऊ पहुंचे

BJP सूत्रों ने बताया कि तावड़े और गोयल के शामिल होने से पार्टी का इरादा इस प्रोसेस की निगरानी सेंट्रल लीडरशिप की देखरेख में रखने का है। शुक्रवार को BJP के नेशनल जनरल सेक्रेटरी (ऑर्गनाइजेशन) BL संतोष भी लखनऊ पहुंचे।

नए चीफ को तालमेल बैठाना जरूरी होगा

सियासी जानकार मानते हैं कि पार्टी को जानबूझकर इस प्रोसेस को छिपाकर रखना चाहिए, क्योंकि अगले यूपी BJP प्रेसिडेंट का चुनाव स्ट्रेटेजिकली बहुत जरूरी है। पार्टी 2027 के हाई-स्टेक असेंबली इलेक्शन की तैयारी कर रही है। नए चीफ को CM योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकारी प्रायोरिटीज, पार्टी के नेशनल लीडरशिप की पॉलिटिकल स्ट्रेटजी के साथ तालमेल बिठाना होगा।