
Jobs
लखनऊ. कोरोना महामारी (coronavirus) के दौरान जहां एक ओर लाखों लोगों की नौकरियां जा रही हैं, वहीं यूपी में 300 विद्यार्थियों के लिए खुशख़बरी आई है। लखनऊ के एकेटीयू (अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी) (AKTU) के एक साथ 300 विद्यार्थियों को नौकरी मिली है। वह भी लाखों के पैकेज के साथ। छात्रों में इसको लेकर खुशी है। कोरोना के दौरान जॉब प्लेसमेंट (Jobs Placement) के लिए इंटरव्यू में कोई परेशानी न आए, इसके लिए वर्चुअल प्लेसमेंट (Virtual Placement) का तरीका भी अपनाया गया। लॉकडाउन (Lockdown) में पहली बार किसी युनिवर्सिटी का कंपनियों के साथ वर्चुअल प्लेसमेंट हुआ है।
ये भी पढ़ें- कोयला लदी मालगाड़ी में लगी आग, मचा हड़कंप
लखनऊ की अब्दुल कलाम आजाद टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने वर्चुअल पूल कैंपस ड्राइव लगवाई थी, जिसमें तकरीबन 300 विद्यार्थियों को प्लेसमेंट मिला है। इनमें कैपजिमिनाई नामक कंपनी से 37 संबद्ध संस्थानों के 154 छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है। वहीं डीएक्ससी टेक्नोलॉजी कंपनी से 61 संबद्ध संस्थानों के 145 विद्यार्थियों को नौकरी मिली है। कैपजिमिनाई ने विद्यार्थियों को 3.8 लाख रुपये प्रति वर्ष का शुरुआती जॉब ऑफर दिया तो डीएक्ससी टेक्नोलॉजी ने 3.4 लाख का शुरुआती जॉब ऑफर दिया है। लॉकडाउन के दौरान इतना शानदार पैकेज पाकर विद्यार्थी काफी खुश हैं। इस पर अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. विनय पाठक ने बताया कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए वर्चुअल प्लेसमेंट ड्राइव के जरिए विद्यार्थियों को आसानी से रोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं। पहली बार कोविड में लॉकडाउन के बाद वर्चुअल तरीके से छात्रों को प्लेसमेंट मिला है।
सरकारी खजाने में पिछले वर्ष से 600 करोड़ अधिक हुआ जमा-
केंद्र को राजस्व का नुकसान हुआ है, लेकिन यूपी के राजस्व बढ़ा है। यूपी सरकार को अगस्त माह में पिछले साल के 600 करोड़ रुपये अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है। इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने दी। उन्होंने कहा कि राज्य ने लॉकडाउन के कारण हुए नुकसान से उबरते हुए अगस्त 2020 में 9545.21 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 600 करोड़ रुपये अधिक है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन के कारण प्रदेश को अप्रैल, मई और जून में राजस्व का काफी नुकसान हुआ था, लेकिन जुलाई से इसने रफ्तार पकड़ी। उन्होंने बताया कि अगस्त 2019 में विभिन्न मदों के तहत 8942.76 करोड़ रुपये का राजस्व मिला था, जबकि अगस्त 2020 में इन मदों में कुल 9545.21 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले लगभग 600 करोड़ रुपये अधिक है।
Published on:
04 Sept 2020 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
