scriptLPG सब्सिडी को लेकर सरकार का फैसला, दस लाख से कम आय वालों को मिलेगी सब्सिडी, जानें क्या हैं नए निमय | Subsidy on LPG started again amount being credited in account | Patrika News

LPG सब्सिडी को लेकर सरकार का फैसला, दस लाख से कम आय वालों को मिलेगी सब्सिडी, जानें क्या हैं नए निमय

locationलखनऊPublished: Jan 18, 2022 11:33:38 am

Submitted by:

Prashant Mishra

केन्द्र में भाजपा सरकार बनने के बाद एलपीजी गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को समाप्त व कम करने का फैसला लिया गया था। पिछले लंबे समय से गैस सिलेंडर धारकों को सब्सिडी नहीं मिल पाई है। वहीं, जिनको सब्सिडी मिल रही है वह काफी कम है ऐसे में अब केंद्र सरकार 1000000 रुपए वार्षिक आय से कम वाले उपभोक्ताओं को सब्सिडी देने की योजना तैयार कर रही है। इसके तहत उपभोक्ताओं को अच्छी खासी सब्सिडी सिलेंडर पर दी जाएगी। हालांकि, अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि यह सब्सिडी कितनी होगी। उपभोक्ताओं की वार्षिक आय 1000000 से अधिक है उन्हें सिलेंडर पर कुछ भी सब्सिडी नहीं मिलेगी।

lpg2.jpg
LPG Subsidy एलपीजी गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को लेकर केंद्र सरकार ने फैसला लिया है। सरकार के फैसले के तहत अब 10,00,000 रुपए वार्षिक आय वाले व्यक्तियों को गैस सिलेंडर पर सब्सिडी दी जाएगी। वहीं 1000000 रुपए वार्षिक से अधिक की आय वाले व्यक्तियों को सब्सिडरी नहीं दी जाएगी। दस लाख से अधिक वार्षिक आये वाले उपभोक्ता को पूरी कीमत पर एलपीजी गैस सिलेंडर खरीदना पड़ेगा। नए निमय के तहत उज्जवला गैस सिलेंडर के लाभार्थियों को गैस की खरीद पर सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा।
2014 के बाद सब्सिडी हुई कम

केन्द्र में भाजपा सरकार बनने के बाद एलपीजी गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को समाप्त व कम करने का फैसला लिया गया था। पिछले लंबे समय से गैस सिलेंडर धारकों को सब्सिडी नहीं मिल पाई है। वहीं, जिनको सब्सिडी मिल रही है वह काफी कम है ऐसे में अब केंद्र सरकार 1000000 रुपए वार्षिक आय से कम वाले उपभोक्ताओं को सब्सिडी देने की योजना तैयार कर रही है। इसके तहत उपभोक्ताओं को अच्छी खासी सब्सिडी सिलेंडर पर दी जाएगी। हालांकि, अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि यह सब्सिडी कितनी होगी। उपभोक्ताओं की वार्षिक आय 1000000 से अधिक है उन्हें सिलेंडर पर कुछ भी सब्सिडी नहीं मिलेगी।
गरीब परिवारों को एलपीजी गैस की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार ने गैस सिलेंडर की सुविधा लोगों को उपलब्ध कराई है इस सुविधा के लाभार्थियों को गैस की खरीद पर सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी।
ये भी पढ़े: Petrol Rate Today (18th January 2022), Petrol Price Today in India: जानें पेट्रोल की ताजा कीमतें

चुनाव से पहले रेट कम होने की थी उम्मीद

उत्तर प्रदेश सहित पंजाब, मेघालय, उत्तराखंड व गोवा में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में महंगाई एक चुनावी मुद्दा बना हुआ है। बीते दीपावली को केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम करने के लिए एक्साइज ड्यूटी को कम किया था। जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी को कम करते हुए लोगों को राहत दी थी। केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार के फैसले के बाद उत्तर प्रदेश में एक साथ पेट्रोल व डीजल की कीमत 12 रुपये कम हुई थी। इसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा था कि एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में भी गिरावट होगी लेकिन अभी तक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई गिरावट दर्ज नहीं की गई है। बीते दिनों एलपीजी गैस सिलेंडर कमर्शियल पर 102 रुपये कम किए गए हैं हालांकि उसे ठीक 1 महीने पहले कमर्शियल सिलेंडर पर 102 रुपये बढ़ाए भी गए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो