8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गन्ना किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब एक पर्ची से मिलेंगे तौल कराने के चार मौके

- नई व्यवस्था से गन्ना आपूर्ति के किसानों को मिलेंगे भरपूर अवसर

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitin Srivastva

Dec 13, 2020

गन्ना किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब एक पर्ची से मिलेंगे तौल कराने के चार मौके

गन्ना किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब एक पर्ची से मिलेंगे तौल कराने के चार मौके

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गन्ना किसानों को बड़ी राहत दी है। गन्ना किसानों को अब एक पर्ची से तौल कराने के चार अवसर मिलेंगे। यानी पर्ची मिलने पर अगर गन्ना किसान किसी कारणवश तोल नहीं करा पाते हैं तो उन्हें तौल कराने के तीन और मौके दिये जाएंगे। गन्ना एवं चीनी आयुक्त संजय भूसरेड्डी ने बड़ी समस्या को हल करते हुए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत गन्ना किसानों के विपणन सम्बन्धी प्रकरण का सूचना प्रौद्योगिकी द्वारा ठोस निराकरण किया जा रहा है। ऐसी व्यवस्था की गयी है कि गन्ना किसान की ओवर पर्ची बेकार न जाये तथा इसके लिए किसान को दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें और उनके सारे गन्ने की आपूर्ति आसानी से हो सके।

गन्ना तुलवाने के मिलेंगे 4 मौके

भूसरेड्डी ने कहा कि अगर किसी किसान की कोई पर्ची निर्धारित समय में न तुलवाने के कारण ओवर डेट हो जाती है तो उसी क्रमांक की पर्ची लगभग सात दिन बाद ई.आर.पी. के माध्यम से खुद ब खुद रिवेलिडेट होकर दोबारा किसानों को मिल जायेगी। जिस पर H भी अंकित होगा। अगर दोबारा किसान रिवेलिडेट होकर प्राप्त हुई पर्ची पर निर्धारित अवधि तक गन्ना नहीं तुलवा पाता है तो उसी क्रमांक की पर्ची दोबारा रिवेलिडिट होकर पुनः किसान को मिल जाएगी, जिस पर किसान अपना गन्ना तुलवा सकता है। अगर दोबारा रिवेलिडेट पर्ची पर भी किसान अपना गन्ना नहीं तुलवा पाता है तो किसान की पर्ची निरस्त न हो, इसके लिए व्यवस्था की गयी है कि उस पर्ची को कृषक के मुख्य कैलेण्डर के आखिरी पक्ष में 1 से 15 कॉलम तक लगाया जायेगा। इस तरह किसान की हॉयल हुई पर्ची किसी भी दशा में बेकार नहीं जायेगी और उसे गन्ना तुलवाने के 4 मौके मिलेंगे।

गन्ना किसानों को बड़ी राहत

भूसरेड्डी ने बताया कि अभी तक किसी पर्ची के हॉयल होने पर उसे केवल एक बार रिवेलिडेट किया जाता था, लेकिन इस साल किसानों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने और उनकी गन्ना आपूर्ति बढ़ाने के उद्देश्य से उन्हें चार मौके दिये जा रहे हैं। इससे किसानों को अपनी सारी पर्चियों पर गन्ना आपूर्ति के भरपूर अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि गन्ना क्रय केन्द्रों और चीनी मिल गेट पर गन्ना तुलवाने के लिए लाइन में लगे किसान की गन्ना पर्ची अगर मिल में खराबी या ट्रांसपोर्ट समेत और भी कई दिक्कतों के कारण हॉयल हो जाती है तो ऐसे किसानों को स्थानीय स्तर से 12 घंटे तक अतिरिक्त समय प्रदान करते हुए तौल का अलग से मौका दिया जायेगा।