
सुहेलदेव पार्टी के 16 वर्ष पूरे होने पर वह आज यानी 27 अक्टूबर को लखनऊ में रैली का अपनी ताकत का अहसास कराएंगे।

सियासी गलियारों में चर्चा है कि वह आज योगी मंत्रिमंडल से अलग होने का ऐलान कर सकते हैं। इतना ही नहीं, वह बीजेपी से भी नाता तोड़ सकते हैं।

बीते दिनों मंत्री राजभर ने एक हिन्दी न्यूज चैनल से बातचीत में कहा था कि पार्टी के स्थापना दिवस समारोह एक अवसर पर वह मजबूरन कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।

मंत्री राजभर आये दिन अति पिछड़ों को आरक्षण, कानून-व्यवस्था, महंगाई समेत कई मुद्दों पर बीजेपी सरकार को घेरते रहते हैं। उनका कहना है कि 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने जनता से जो वादे किये थे, पूरे नहीं किये।