16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब और बेहतर होगा बेटियों का भविष्य, 250 रुपए हुई सुकन्या योजना की न्यूनतम राशि

सुकन्या समृद्धि योजना में हुआ बड़ा बदलाव, 1000 की जगह अब 250 रुपए का ही भरना पड़ेगा प्रीमियम

2 min read
Google source verification
Sukanya Samriddhi Yojana Scheme 250 rupee per month premium

अब और बेहतर होगा बेटियों का भविष्य, 250 रुपए हुई सुकन्या योजना की न्यूनतम राशि

लखनऊ. बेटियों के भविष्य के लिए मोदी सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना में बड़ा बदलाव किया है। जिससे उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश की बेटियों का भविष्य और भी बेहतर होगा। इसके लिए मोदी सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना की 1000 रुपए प्रति माह की प्रीमियम राशि को नयूनतम 250 रुपए कर दी है। सरकार के इस बदलाव से योजना के उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। सुकन्या समृद्धि योजना की शुरूआत 2015 में बेटियों के भविष्य के लिए उनके नाम पर की थी।

गरीब लोगों को मिलेगी सहूलियत

लखनऊ के रहने वाले योगेश कुमार ने बताया है कि सुकन्या समृद्धि योजना के इस बदलाव से हम जैसे लोगों को बहुत सहूलियत मिलेगी। उन्होंने सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अपनी बेटी का खाता खुलवाया था। जिसका वह अभी तक 1000 रुपए प्रतिमाह का प्रीमियम जमा कर रहे थे लोकिन मोदी सरकार के इस बदलाव से हम जैसे गरीब लोग बहुत ही खुश है क्योंकि सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना की प्रीमियम राशि 1000 रुपए से घटाकर 250 रुपए प्रतिमाह कर दिया है।

बढ़ सकती है खाताधारकों की संख्या

अभी तक सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 1000 रुपए का प्रमियम भरा जा रहा था। सालाना के हिसाब से 12000 रुपए जमा करने पड़ते थे। लेकिन अब आपको 250 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से सालाना 3000 रुपए ही भरने पड़ेंगे। लखनऊ के एसबीआई बैंक मैनेजर द्वारा बताया गया कि मोदी सरकार के सुकन्या समृद्धि योजना में इस बदलाव से खाताधारकों की संख्या बढ़ सकती है। गरीब लोग इस बदलाव से बेहद खुश है।

दिया जा रहा है 8.3 प्रतिशत सालाना ब्‍याज

इसके साथ ही यह भी बताया कि आप अपनी 10 साल तक की बेटी के लिए यह सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवा सकते हैं। इस पर बैंक की तरफ से वर्तमान में 8.3 प्रतिशत सालाना का ब्‍याज भी दिया जा रहा है। जो पीपीएफ के मुकाबले बहुत ही अधिक है।