19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुल्तानपुर रूट हुआ बहाल, अब बदले रूट पर नहीं चलेंगी ट्रेने

दोहरीकरण के चलते अप और डाउन गाडिय़ों का संचालन जाफराबाद-फैजाबाद-लखनऊ, लखनऊ-प्रतापगढ़-बनारस एवं लखनऊ-फैजाबाद-जाफराबाद से शुरू किया था।   

less than 1 minute read
Google source verification

image

Prashant Mishra

Mar 18, 2016

memu train

memu train

लखनऊ.
लखनऊ बनारस रूप पर लखनऊ-लंभुआ रूट का 23 किमी का कार्य पूरा होने से सुल्तानपुर रूट फिर से बहाल हो गया है। रेल प्रशासन ने इस रूट पर दोहरीकरण के चलते अप और डाउन गाडिय़ों का संचालन जाफराबाद-फैजाबाद-लखनऊ, लखनऊ-प्रतापगढ़-बनारस एवं लखनऊ-फैजाबाद-जाफराबाद से शुरू किया था।


सीआरएस की मंजूरी के बाद खला रूट-


गुरुवार देर रात सीआरएस की मंजूरी मिलने के बाद से ही गाडिय़ों का संचालन इस रूट पर खोल दिया गया था। जिसके चलते परिवर्तित मार्ग से संचालित हो रही गाडिय़ां जिनमें 12238/12237 बेगमपुरा एक्सप्रेस, 12328 उपासना एक्सप्रेस, 12370 कुंभा एक्सप्रेस, 13049/13050 डुप्लीकेट पंजाब मेल, 19313 इंदौर पटना एक्सप्रेस, 13240 कोटा पटना एक्सप्रेस,13414/13413 फरक्का एक्सप्रेस, 13256 पाटलीपुत्र एक्सप्रेस, 14524 हरिहर एक्सप्रेस एवं 14015/14007 सद्भावना एक्सप्रेस के साथ 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस व 12331 हिमगिरी एक्सप्रेस को शुक्रवार को नियमित मार्ग से संचालित किया गया।


बदले हुए मार्ग पर चल रही थी गाड़ियां-


जानकारी के अनुसार लखनऊ सुल्तानपुर रेल खण्ड पर दोहरीकरण के चलते गाडिय़ों का संचालन बुरी तरह से लडख़ड़ाया हुआ था। करीब 14 मेल व एक्सप्रेस गाडिय़ों को बदले हुए मार्ग से संचालित किया जा रहा था।