गुरुवार देर रात सीआरएस की मंजूरी मिलने के बाद से ही गाडिय़ों का संचालन इस रूट पर खोल दिया गया था। जिसके चलते परिवर्तित मार्ग से संचालित हो रही गाडिय़ां जिनमें 12238/12237 बेगमपुरा एक्सप्रेस, 12328 उपासना एक्सप्रेस, 12370 कुंभा एक्सप्रेस, 13049/13050 डुप्लीकेट पंजाब मेल, 19313 इंदौर पटना एक्सप्रेस, 13240 कोटा पटना एक्सप्रेस,13414/13413 फरक्का एक्सप्रेस, 13256 पाटलीपुत्र एक्सप्रेस, 14524 हरिहर एक्सप्रेस एवं 14015/14007 सद्भावना एक्सप्रेस के साथ 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस व 12331 हिमगिरी एक्सप्रेस को शुक्रवार को नियमित मार्ग से संचालित किया गया।