
ओमैक्स का एक और सफल आयोजन, सबने लिया ‘समरस्प्लैश’ का आनंद
ritesh singh
लखनऊ, भारत की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनियों में शुमार ओमेक्स लिमिटेड ने आर 2 में ‘समरस्प्लैश’ के नाम से विशेष आयोजन किया।आर 2 यानी रेजिडेंसी-2 लखनऊ के गोमती नगर एक्सटेंशन में अमर शहीद पथ पर स्थित ओमेक्स वर्ल्ड की एक खूबसूरत प्रोपर्टी है। ओमेक्स ने इस आयोजन के दौरान आर 2 के ग्राहकों को पोस्सेशन दिया। रेजिडेंसी में लोग पहले से ही रह रहे हैं। इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य नए फ्लैट ऑनर्स को इस रेजिडेंसी में मिलने वाली नई व आधुनिकतम खूबियों से रूबरू कराना था।
17 एकड़ से ज्यादा जगह में फैले आर 2 को शानदार लोकेशन में बनाया गया है। यहां आधुनिकतम सुविधाएं दी गई हैं और इसे लखनऊ में विकास व आधुनिकता के हब के रूप में विकसित किया गयाहै। बड़ा स्वीमिंग पूल, किड्स प्ले एरिया, सुसज्जित क्लब, क्लब में बने मल्टी एक्टीविटी रूम और इनडोर गेम्स की सुविधा आर 2 के अहम आकर्षण हैं। बच्चों के लिए अलग पूल की व्यवस्था भी की गई है। यहां रोजमर्रा के सामान के लिए दुकानें और स्टोर भी विकसित किए जाएंगे। इस प्रोपर्टी में 3 बीएचके और 3 बीएचके $ सर्वेंट अपार्टमेंट की सुविधा वाले फ्लैट हैं।
कार्यक्रम में पत्रकारों से बात करते हुए मुकेश कुमार, डायरेक्टर एवं बिज़नेस हेड ने कहा, हम बढि़या मकान और उस से जुड़ी बेहतर लाइफ स्टाइल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। लखनऊ के लोगों ने हमारे लिए अटूट विश्वास दिखाया है,जिस ने हमें और भी अच्छा काम करने की प्रेरणा दी है और अब इसका अगला उदाहरण ओमैक्स वर्ल्ड में बना आर 2 सामने है। आर 2 स्मार्ट आर्किटेक्चर और आधुनिक सुविधाओं का संयुक्त नतीजा है जो आज के ग्राहक ढूंढते हैं। यह निवेश का उचित मूल्य भी प्रदान करता है। उत्तर प्रदेश में कई लैंडमार्क प्रोजेक्ट बनाए हैं। लखनऊ मेट्रो सिटी- एक सम्पूर्ण टाउनशिप-जिसका विकास जारी है, एक बड़ी मिसाल है। एक तरह से कह सकते हैं कि आधुनिक उत्तर प्रदेश और देश के निर्माण में यह हमारा छोटा सा योगदान है।
आर 2 में केवल सुपीरियर डिजाइन और आधुनिक सुविधाएं ही नहीं दी गई हैं, बल्कि विशेषज्ञता भी इसे गर्व करने लायक बनाती है। इसे गोमती नगर के एक्सटेंशन के तौर पर विकसित किया गया है, इस कारण से इसमें लखनऊ के सभी फ्यूचरिस्टिक डेवलपमेंट समाहित हैं। इसके आसपास मॉल, रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट और एम्यूजमेंट पार्क उपलब्ध हैं।
Published on:
21 Apr 2019 07:31 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
