11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना का असर: यूपी की अदालतों में समय से पहले गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान, 10 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश

Summer vacation from 10 May to 4 June in all UP court due to corona. कोरोना संक्रमण (Coronavirus in UP) के चलते उत्तर प्रदेश की अदालतों में समय से पहले ही ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है।

1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

May 06, 2021

Allahabad Highcourt

Allahabad Highcourt

लखनऊ. Summer vacation from 10 May to 4 June in all UP court due to corona. कोरोना संक्रमण (Coronavirus in UP) के चलते उत्तर प्रदेश की अदालतों में समय से पहले ही ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। अब 10 मई से 4 जून तक इलाहाबाद हाई कोर्ट की प्रयागराज स्थित प्रधान पीठ, लखनऊ खंडपीठ और अधीनस्थ अदालतों में गर्मियों की छुट्टियां रहेंगी। पहले हर साल 1 जून से 30 जून तक यह अवकाश होते थे, लेकिन इस बार कोरोना जैसी विषम परिस्थितियों को देखते हुए इसमें तब्दीली की गई है। इलाहाबाद हाई कोर्ट की प्रशासनिक समिति ने ग्रीष्मकालीन अवकाश में संशोधन किया है। महानिबंधक ने इसकी अधिसूचना जारी की है। वहीं कैट बार एसोसिएशन की मांग पर भी कैट में इस बार गर्मी की छुट्टियां मई माह में ही घोषित कर दी गई हैं।

ये भी पढ़ें- यूपी: कोविड मामलों में फिर आई गिरावट, दिनों बाद लखनऊ में मिले दो हजार से कम केस, लेकिन मृत्यु दर में नहीं कोई बदलाव

इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस साल ग्रीष्मकालीन अवकाश एक महीने पहले ही मई में घोषित करने की मांग को लेकर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश को पत्र भेजा था। बार एसोसिएशन का कहना था कि प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके मद्देनजर बार ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश से मांग की थी कि हाई कोर्ट को सात मई तक पूरी तरह बंद रखा जाए और उसके बाद ग्रीष्मावकाश घोषित किया जाए। अब 10 मई से 4 जून तक यूपी की अदालतें बंद रहेंगी। एक्टिंग चीफ जस्टिस संजय यादव के निर्देश पर रजिस्ट्रार जनरल ने आदेश जारी कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें- अभिनेत्री पिया बाजपेई ने कोविड संक्रमित भाई के लिए लगाई थी मदद की गुहार, हुई देर, हो गया निधन