शैक्षिक सत्र पहली अप्रैल से ही शुरू शैक्षिक सत्र पहली अप्रैल से ही शुरू हो चुका है, पर गर्मी की छुट्टियों से स्कूल और कालेज बंद रहे हैं। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालय छुट्टियों के बाद 16 जून को ही खुल गए हैं, जबकि अन्य शैक्षिक संस्थानों में 30 जून तक अवकाश रहा है। अब सभी स्कूलों में प्रवेश कार्य के साथ पढ़ाई शुरू होगी। माध्यमिक विद्यालयों में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट आने के बाद ही प्रवेश कार्य रफ्तार पकड़ता है। माध्यमिक शिक्षा विभाग कक्षा 9 और 11 में छात्र-छात्राओं के पंजीकरण के साथ ही हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए फार्म भरने का कार्यक्रम भी जारी करेगा। ऐसे में बेसिक व माध्यमिक स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया सितंबर माह तक अनवरत चलती है।
यह भी पढ़ें
School Holidays in July 2022 : जुलाई में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल, जानें
अभी नहीं हो सका पाठ्य पुस्तकों का प्रबंध माध्यमिक शिक्षा विभाग ने एकेडमिक कैलेंडर में पहली बार विद्यार्थियों के सतत मूल्यांकन के लिए पांच मासिक परीक्षाएं भी कराएगा। पहली परीक्षा जुलाई माह में ही होनी है, इसमें बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे। वहीं, अगस्त में होने वाली परीक्षा में वर्णनात्मक सवाल पूछे जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा विभाग में अभी तक पाठ्य पुस्तकों का प्रबंध नहीं हो सका है। एनसीईआरटी दिल्ली की किताबों से ही छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करनी होगी। इसके अलावा आनलाइन पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध हैं विद्यार्थी उनका सहारा ले सकते हैं। यह भी पढ़ें