
लखनऊ में यहां हुई गदर 2 की शूटिंग
Gadar 2 Movie: फिल्म गदर-2 की शूटिंग के लिए लखनऊ के स्मारकों को लाहौर का प्रतिरूप दिया गया। आइए आपको बताते हैं कि फिल्म की शूटिंग के लिए लखनऊ के किन-किन स्मारकों का प्रयोग किया गया है। दरअसल, सनी देओल और अमीषा पटेल की नई फिल्म गदर-2 अगले हफ्ते यानी 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। ऐसे में इसपर चर्चा होना लाजिमी है। अब जब चर्चाओं का दौर चल रही रहा है तो लगे हाथ आपको यह भी बता दें कि गदर एक प्रेम कथा की तरह गदर-2 में भी लखनऊ के स्मारकों का जमकर प्रयोग किया गया है।
2001 में आई थी 'गदर एक प्रेमकथा'
साल 2001 में जब गदर एक प्रेम कथा रिलीज हुई थी तो दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया था। इस मूवी ने लोगों के दिलों में ऐसी जगह बनाई कि आज भी लोग इसे देखते हैं। इस फिल्म ने अपनी दमदार कहानी और शानदार निर्देशन और अदाकारी के लिए प्रशंसा प्राप्त की थी। अब लोगों के बीच गदर 2 मूवी के बारे में काफी चर्चा हो रही है, जो 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है।
गदर 2 में रईस शख्सियत का किरदार निभाने वाले नवाब मसूद अबुल्लाह ने एक न्यूज वेबसाइट को बताया कि इस बार भी लखनऊ को मूवी के अंदर लाहौर के रूप में प्रस्तुत किया गया है। इसका कारण यह है कि लखनऊ के स्मारक लाहौर के स्मारकों से काफी मिलते जुलते हैं। इसके अलावा इस फिल्म में लखनऊ के प्रमुख स्मारकों जैसे शीश महल लामार्टिनियर बॉयज, ताज होटल, मलिहाबाद, काकोरी, और हुसैनाबाद ट्रस्ट के हेरिटेज जोन का उपयोग किया गया है।
तारा सिंह का बेटा पहुंचा पाकिस्तान, आर्मी ने पकड़ा
नवाब मसूद अबुल्लाह ने एक न्यूज वेबसाइट को बताया कि गदर 2 की कहानी में सनी देओल और अमीषा पटेल जैसे प्रमुख कलाकार दिखाई देंगे। इस मूवी में नए कलाकारों को भी मौका मिला है और यह दर्शकों को उनकी पहली गदर फिल्म की याद दिलाएगी। गदर 2 की टीम ने इसे एक बड़े स्केल पर बनाया है, जिसमें उच्च गति के एक्शन सीन्स, दिलचस्प कहानी और रोमांटिक रिश्तों का दिखावा होगा।
उन्होंने बताया कि गदर एक प्रेम कथा में तारा सिंह अपनी पत्नी को पाकिस्तान लेने जाते हैं, जबकि गदर 2 में उनका बेटा बड़ा हो गया है और वह पाकिस्तान किसी तरह पहुंच जाता है। जहां उसे आर्मी पकड़ लेती है। इस बार तारा सिंह अपने बेटे को बचाने के लिए लाहौर जाते हैं।
Updated on:
06 Aug 2023 03:11 pm
Published on:
04 Aug 2023 06:06 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
