26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में सनी देओल ने ‘भैयाजी सुपरहिट’ की शूटिंग क्यों की cancel?

प्रीति जिंटा और सनी देओल की आगामी फिल्म भैयाजी सुपरहिट की शूटिंग अब महाराष्ट्र के करजात में होगी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Gupta

May 01, 2016

Sunny Deol

Sunny Deol

लखनऊ.
प्रीति जिंटा और सनी देओल की आगामी फिल्म भैयाजी सुपरहिट की शूटिंग अब बनारस में नहीं बल्कि महाराष्ट्र के करजात में होगी। इसकी वजह है यूपी में बढ़ते तापमान और तेज गर्म हवाएं।


प्रीति एप्रेल-मई के महीने में बनारस में फिल्म को शूट करने वाली थी। बताया जा रहा है कि फिल्म में प्रीति यूपी की लड़की का किरदार निभा रही है। लेकिन फिल्मकार ने तय किया है कि करजात की ठंडी लोकेशन्स में अब फिल्म शूट होगी।


फिल्म निर्देशक नीरज पाठक ने कहा है कि बनारस की गर्मी में फिल्म शूट करना काफी मुश्किल है। 35-40 डिग्री के तापमान में फिल्म शूट करना आसान नहीं है। उन्होंने बताया कि उन्हें गंगा के घाट पर एक रोमांटिक गाना शूट करना था, लेकिन ऐसे गर्मी में वहां शूट करना काफी मुश्किल था। तो इसलिए अब करजात में शूटिंग होगी। कुछ सीन हैं जो वो बनारस में शूट करेंगे, लेकिन अभी नहीं, जुलाई के महीने में। वो भी अगर मौसम सही रहता है तो।


फिल्म में सनी देयोल एक भोजपुरी डॉन का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में अरशद वारसी, अमीशा पटेल और श्रेयस तलपड़े भी मुख्य भूमिका हैं।