फिल्म निर्देशक नीरज पाठक ने कहा है कि बनारस की गर्मी में फिल्म शूट करना काफी मुश्किल है। 35-40 डिग्री के तापमान में फिल्म शूट करना आसान नहीं है। उन्होंने बताया कि उन्हें गंगा के घाट पर एक रोमांटिक गाना शूट करना था, लेकिन ऐसे गर्मी में वहां शूट करना काफी मुश्किल था। तो इसलिए अब करजात में शूटिंग होगी। कुछ सीन हैं जो वो बनारस में शूट करेंगे, लेकिन अभी नहीं, जुलाई के महीने में। वो भी अगर मौसम सही रहता है तो।