31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आयुष चिकित्सा में अवैध दवाओं की सप्लाई बंद होनी चाहिए- मंत्री

उत्तर प्रदेश के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने आज राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी औषधि निर्माणशाला लखनऊ में विभागीय समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होने कहा कि, यूपी में अवैध सप्लाई बंद करानी होगी।  

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Dinesh Mishra

Jul 26, 2022

Ayush Mantri Dayalu

Ayush Mantri Dayalu

उत्तर प्रदेश के आयुष विभाग में मंगलवार को सख्त आदेश जारी किया गया है। जिसमें सभी कार्यालयों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस की व्यवस्था प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा। साथ ही किसी भी प्रकार की अवैध दवाओं की सप्लाई पर रोक लगाने के लिए आदेश जारी कर दिया गया है। आयुष मंत्री दयालु ने कहा कि, अधिकारियों को विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार के निर्देश दिए एवं कहा कि विभाग के सभी कार्यालयों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस की व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए और 10 बजकर 10 मिनट के बाद आने वालों को अनुपस्थित मानकर उनकी सैलरी काटी जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अनियमितता अथवा कार्य में लापरवाही क्षम्य नहीं है और वो व्यक्तिगत रूप से रोजाना अटेंडेंस का डेटा मॉनिटर करेंगे।

दयाशंकर मिश्र ने विभाग को निर्देश दिए कि आयुष चिकित्सालयों के निर्माण के लिए दान में मिली हुई जमीनों को विभाग अपने नाम करें साथ ही जहां जहां अतिक्रमण है वहां प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण हटवाकर कराकर परिसर को अतिक्रमणमुक्त करवाएं। आयुष चिकित्सा पद्धति हमारी प्राचीन विरासत है इसके प्रचार प्रसार के साथ ही जगह जगह कैंप लगाए जाएं और लोगों को इसके बारे में जागरूक करें।

यह भी पढे:स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मुफ्त समान के लिए माता पिता के अकाउंट में पैसा भेजेगी सरकार

श्री दयालु ने निर्देश दिए कि विभाग के अधिकारी भी समय निकालकर अपने सभी पुराने और नए बन रहे अस्पतालों का निरीक्षण करें एवं अगर कहीं दुर्व्यवस्था नजर आए तो उसे प्राथमिकता के साथ तुरंत दुरुस्त कराएं। उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी लगातार अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं और उन्हें पता है कि कहां किस तरह का काम हो रहा है, इसलिए किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए और निरीक्षण को रूटीन में लाएं।

अवैध दवाओं की सप्लाई पर रोक लगाना होगा
आयुष मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि मार्केट में उपलब्ध अवैध दवाओं पर कार्यवाई करके सप्लाई बंद करवाई जाए। साथ ही आयुष चिकित्सालयों में सप्लाई हो रहे दवाओं की एक्सपायरी डेट का डेटा भी बनाकर रखें, ताकि एक्सपायर होने के बाद वह दवाएं प्रयोग में न लाई जा सकें और उन्हें नष्ट कर दिया जाए। बैठक में आयुर्वेद निदेशक, क्षेत्रीय यूनानी अधिकारी एवं ड्रग इंस्पेक्टर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।