19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Surya Grahan 2020 : इस साल के पहले सूर्यग्रहण के दौरान घर से न निकलें बाहर, गर्भवती महिलाएं इन बातों का रखें विशेष ध्यान

Surya Grahan 2020 : सूर्य ग्रहण की अधिकतम अवधि लखनऊ (Lucknow) में 12 बजकर 11 मिनट और 15 सेकेंड से शुरू होकर 12 बजकर 12 मिनट और 2 सेकेंड तक रहेगी।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Neeraj Patel

Jun 20, 2020

Surya Grahan 2020 : इस साल के पहले सूर्यग्रहण के दौरान घर से न निकलें बाहर, गर्भवती महिलाएं इन बातों का रखें विशेष ध्यान

Surya Grahan 2020 : इस साल के पहले सूर्यग्रहण के दौरान घर से न निकलें बाहर, गर्भवती महिलाएं इन बातों का रखें विशेष ध्यान

लखनऊ. इस साल 2020 में पहला सूर्यग्रहण 21 जून दिन रविवार को लगने जा रहा है। वैज्ञानियों द्वारा बताया जा रहा है कि इस साल 2020 का पहला सूर्यग्रहण छल्लेदार हो सकता है। यूपी की राजधानी लखनऊ में ज्योतिषियों के अनुसार आंशिक सूर्यग्रहण ही देखा जा सकेगा। 21 जून दिन रविवार को साल का सबसे बड़ा दिन भी पड़ रहा है।

लखनऊ के एक ज्योतिषी के अनुसार रविवार को सुबह 10.17 मिनट पर सूर्य चंद्रमा की छाया के सम्पर्क में आना शुरू हो जाएगा। इस सूर्य ग्रहण की अधिकतम अवस्था लखनऊ में 12 बजकर 11 मिनट और 15 सेकेंड से शुरू होकर 12 बजकर 12 मिनट और 2 सेकेंड तक रहेगी। इस तरह लखनऊ में अधिकतम सूर्य ग्रहण की अवस्था 47 सेकेंड तक देखी जा सकेगी। वैसे ग्रहण दोपहर में 2.02 मिनट तक रहेगा।

सूर्य ग्रहण का समय (Surya Grahan Time On 21 June)

1. सुबह 9:15 आंशिक सूर्य ग्रहण लगेगा।

2. 10:17 पर पूर्ण सूर्य ग्रहण लगेगा।

3. 12:10 पर सबसे ज्यादा दिखेगा।

4. दोपहर 2:02 मिनट पर सूर्यग्रहण समाप्त होगा ।

5. 3:04 पर आंशिक ग्रहण समाप्त होगा।

सूर्य ग्रहण सूतक काल (Solar Eclipse Sutak Kal)

जब भी ग्रहण की बात की जाती है तो ग्रहण की तिथि जानने के बाद जो सबसे पहला सवाल मन में आता है वह यह है कि सूतक काल किस समय लगेगा, तो आपको बता दें माना जाता है कि ग्रहण से 12 घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जाता है। यानि 21 जून को लगने वाले सूर्य ग्रहण का सूतक काल शनिवार रात 10:22 मिनट से शुरू हो जाएगा। इस दौरान धार्मिक कार्य नहीं होंगे और मंदिरों के कपाट बंद रखे जाते हैं।

गर्भवती महिलाएं रखें विशेष ख्याल

बता दें कि रविवार को लगने जा रहे इस साल के पहले सूर्यग्रहण के दौरान कोई भी घर या दफ्तर से बाहर न निकले। सभी लोग अपने बच्चों को अपने घर में ही रखें, उन्हें बाहर न निकलने दें। नहीं तो उन पर सूर्यग्रहण का बुरा प्रभाव पड़ सकता है। सूर्यग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को विशेष ध्यान रखना होगा। वह घर से बाहर और छत पर बिल्कुल भी न जाएं। इससे उनके होने वाले बच्चे पर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए वह छत पर न जाएं और न ही घर से बाहर निकले।